
जयपुर. राजस्थान की राजनीति में विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है। बगावत करके पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की और इस बार भी निर्दलीय ताल ठोककर बाड़मेर जैसलमेर सीट से चुनाव लड़ा है।
4 जून को होगा फैसला
अब इंतजार है तो 4 जून का, जब इनके भाग्य का फैसला होगा। लेकिन इससे पहले ही इनके और समर्थकों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने, हाईवे जाम करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। जिसकी जांच अब सीआईडी सीबी करेगी।
इस मामले में दर्ज हुआ केस
आपको बता दे कि 26 अप्रैल को जब दूसरे चरण का मतदान हुआ था। तब रविंद्र सिंह भाटी और उनके समर्थको ने बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर चार घंटे तक धरना दिया था। इसी मामले को लेकर अब यह मामला दर्ज किया गया है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
इसमें रविंद्र सिंह भाटी के अलावा हिंदू,सौरभ,घनश्याम,नरपत,राजेंद्र, प्रकाश,महेश, सवाई,मिलन,बंटी,विक्रम,राजू,लक्ष्मण,त्रिलोक ,नितेश आदि पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। अब जल्द ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Love मैरिज कर गुजरात जा रहे थे दूल्हा दुल्हन, दूल्हे ने ट्रेन के बाथरूम में ही....
देशभर में सुर्खियां में ये केस
भले ही यह मुकदमा राजस्थान में ही बल्कि देशभर में सुर्खियां बटोर रहा हो लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो ऐसे ज्यादातर मामले केवल कागजों में ही रह जाते हैं। मतलब उनमें कोई गिरफ्तारी नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन रात में गई बाथरूम, देर हुई तो पीछे से पहुंचे घरवाले, देखकर रह गए दंग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।