
अलवर. शादी के सात दिन बाद दुल्हन को लिवाने के लिए उसका भाई आया। भाई को अपने हाथों से पकवान बनाकर खिलाए। पति से रूपए लेकर भाई को नेग दिया। भाई बोला.... जीजा आप पांच दिन बाद आकर दीदी को ले जाना, आपकी खातिरदारी करेंगे। पांच दिन के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लिवाने पहुंचा तो वहां पार्टी हो रही थी। दूल्हे को देखते ही दुल्हन भड़ग गई, सास ने गालियां दी, साला बोला जीजा आज के बाद मत आना। दुल्हन ने कहा दुबारा यह मत दिख जाना नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा......। ये सब हुआ राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले दूल्हे कुलदीप के साथ.....। अब थाने में केस दर्ज कराया गया है।
दुल्हन को 10 लाख का सोना भी चढ़ाया गया
दरअसल कुलदीप की शादी किसी बिचौलिया ने कराई थी। दुल्हन मनीषा आगरा के बरौनी गुर्जर गांव की रहने वाली है। शादी करने से पहले खुद को गरीब बताकर पांच लाख रूपए लिए। उसके बाद शादी कराने वाले बिचौलिया ने एक लाख लिए। शादी के समय पूरा खाने का खर्च दूल्हा और उसके पिता ने उठाया। शादी होने के बाद दुल्हन को करीब दस लाख रूपए का सोना भी चढ़ाया गया। आठ नौ दिन तक दुल्हन घर में रही। सबकी सेवा की और अच्छे पकवान बिनाकर खिलाए।
दूल्हों को बोली-हम तो कई दूल्हे ठग चुके
10वें दिन उसका भाई नीरज आया और जीजा को न्यौंता देकर बहन को ले गया। बहन चुपचाप सारे जेवर भी पहन गई। जीजा लेने पहुंचा तो उसे धमका दिया....। दुल्हन ने कहा अब मैं कहीं नहीं जाने वाली। हमारा काम दूल्हों को ठगने का ही है। तुम्हारे बन पड़े जहां केस दर्ज करा दो।
दूल्हे ने सुनाई दूल्हन के कांड वाली पूरी कहानी
कुलदीप का कहना है कि वह नजदीकी पुलिस थाने भी गया लेकिन वहां केस दर्ज नहीं हुआ। पुलिसवालों ने कहा कि जिस गांव में तुम्हारी शादी हुई है, वहां अक्सर ऐसा ही होता है। वहां दस बीस परिवार यही काम करते हैं। शादी नवम्बर 2022 में हुई। उसके बाद से अब तक दुल्हन को लाने के लिए बिचौलियों के साथ सात से आठ मीटिंग हो चुकी है, लेकिन दुल्हन ने तो आने को तैयार है और न ही पंद्रह लाख लौटाने को तैयार है। अब अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाने में केस दर्ज कराया गया है। कुलदीप ने कहा कि मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।