वाह रे पोता: इश्क में दादी के काट दिए दोनों पैर, गर्लफ्रेंड को करना चाहता था अय्याशी!

इश्क के लिए लोग क्या नहीं कर देते हैं। लेकिन राजस्थान के उदयपुर से जो मामला सामने आया है, वैसा तो शायद किसी प्रेमी ने नहीं किया हो। यहां एक क्रूर पोते ने अपनी प्रेमिका को मौज कराने के लिए…इसके बाद खूब रोया भी।

उदयपुर. बीस साल की प्रेमिका को मौज कराने के लिए 23 साल के प्रेमी ने इतना तगड़ा कांड किया की पूरा जिला ही दहल गया। एसपी ने जब मामला खोला तो एसपी खुद भी हैरान रह गए। बोले मेरे कैरियर में इससे बड़ा केस सामने नहीं आया है। मामला उदयपुर जिले के गिगला थाना इलाके में स्थित वासा गांव का है।

75 साल की दादी के पोतो ने काटे दोनों पैर

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को नरेश नाम के 23 साल के युवक को अरेस्ट किया गया है। ा गांव में रहने वाले नरेश के दादा धूलजी नागदा ने केस दर्ज कराया। नागदा ने लिखवाया कि उसकी पत्नी 75 साल की धोली देवी, 19 अप्रेल को जंगल में मवेशी चराने गई थी। लगभग हर दिन दोपहर में जाने के बाद मवेशी और धोली देवी रात तक वापस लौट आते थे। लेकिन 19 अप्रेल को मवेशी लौट आए, धोली देवी नहीं आई। उसकी तलाश के लिए गांव के लोग और परिवार के लोग जंगल में गए तो वहां पर धोली देवी के पैर कटे लाश मिली। पता चला कि करीब दो किलो वजन के चांदी के कड़े पैर से गायब थे। कड़ों के लिए हत्या की गई। 

पछतावा हुआ तो दादी के शव के पास बैठक खूब रोया

पुलिस ने जाचं शुरू की तो नरेश नाम के पोते पर शक गया। वह दादी के शव के पास बैठक खूब रो रहा था। उसके बाद किसी से फोन पर बात करने चला गया। उसके बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि जिस दिन हत्या हुई उस समय वह परिवार के साथ नहीं था। नरेश से पूछताछ की गई तो पता चला कि नरेश ने अपनी प्रेमिका के साथ मौज मस्ती करने के लिए दादी के कड़े मांगे थे। दादी ने नहीं दिए तो पैर काटकर कड़े निकाल लिए। उसके बाद लाश को जंगल में छोड़ गया। कल नरेश को अरेस्ट कर लिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग