पीएम बोले- मेरे 90 सेकंड के भाषण से कांग्रेस में मची भगदड़, हिम्मत है तो स्वीकार करो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो घर में छिपाकर रखी गई संपत्ति का एक्सरे करेगी।

 

टोंक। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोंक-सवाई माधोपुर में रैली की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो लोगों के घरों में छिपाकर रखी गई संपत्ति का एक्सरे किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर याद आ रही है। कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में कुछ दिन पहले एक छोटे दुकानदार को इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, लहूलुहान किया गया, क्योंकि वह अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। ये कांग्रेस की कर्नाटक सरकार का काम देखिए, अपनी छोटी सी दुकान में एक गरीब आदमी भक्ति भाव से हनुमान जी को याद करते हुए हनुमान चालीसा सुन रहा था, उसे लहूलुहान कर दिया गया। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।"

Latest Videos

कांग्रेस ने राजस्थान में राम नवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था

नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजस्थान तो खुद इसका भुक्तभोगी रहा है। जब उनकी पार्टी, सारे नेता, प्रभू राम का मंदिर बने, प्राण प्रतिष्ठा का अवसर हो, मंदिर के लोग जाकर निमंत्रण दें, उस निमंत्रण को ठुकरा दिया जाए तो उनके चेले-चपाटे हनुमान चालिसा सुनने वाले को पीटेंगे या नहीं पीटेंगे। कुछ दिन पहले ही राम नवमी बीती है। कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार शांति से शोभा यात्रा पूरे राजस्थान में निकली थी। पहले कांग्रेस ने तो राजस्थान में राम नवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस ने शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था। इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, छबड़ा, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था। अब भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे।"

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को दी चुनौती, हिम्मत है तो स्वीकार करो

नरेंद्र मोदी ने कहा, "परसो जब मैं राजस्थान आया था तब मेरा 90 सेकंड का भाषण, मैंने कुछ सत्य देश के सामने रखा। कांग्रेस और इंडी गठबंधन में ऐसी भगदड़ मची है, मैंने देश के सामने सत्य रखा। कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर, उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। दो-तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोट बैंक की राजनीति, तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस और उसके सिस्टम में इतनी मिर्च लगी है कि वो हर तरफ गालियां देने में टूट पड़े हैं। जो आए वो मोदी को गाली दे रहा है। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतना डरती क्यों है? कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को ऐसे छिपाने में लगी है। जब आपने नीति बनाई है, निर्णय लिया है, मोदी ने राज खोल दिया तो अब कांप रहे हो। हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।"

पीएम ने कहा, "मैं ये बात देश को साफ-साफ बताना चाहता हूं कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। उन्होंने घोषणापत्र में लिखा है आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे। हमारी माताओं बहनों के पास जो स्त्री धन होता है, जो मंगलसूत्र होता है। उसका सर्वे करेंगे। फिर उनके नेता ने तो भाषण में कहा, एक्सरे किया जाएगा। मतलब आपके घर में अगर बाजरे के अंदर डिब्बे में भी कुछ रखा है तो वो भी एक्सरे करके खोजा जाएगा। दीवार में कहीं रखा है तो उसको भी खोजा जाएगा। फिर आपकी सारी संपत्ति, जरूरत से ज्यादा जो भी होगा कब्जा कर लेगी। उसे लोगों में बांट देंगे। अगर आपके पास दो घर है। तो एक सरकार लेगी।"

यह भी पढ़ें- PM Modi Interview: मोदी के दिल में आखिर क्या था 30 साल का दर्द, खुद बताया

उन्होंने कहा, "इस देश में जब संविधान बना तब धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध हुआ था ताकि एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय को सुरक्षा मिलती रही। मनमोहन सिंह ने भाषण दिया था। उस सभा में मैं सीएम के नाते मैं मौजूद था। देश के संसाधनों पर मु्स्लिमों का पहला हक है ये मनमोहन सिंह का बयान है। ये संयोग नहीं था। ये अकेला बयान नहीं था। कांग्रेस की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी उसने सबसे पहले किए गए कामों में था आंध्र प्रदेश में एससी, एसटी के आरक्षण में से कमी कर मुसलमानों को रिजर्वेशन देने का प्रयास। ये एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे कांग्रेस पूरे देश में आजमाना चाहती थी।"

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय पाकिस्तान से युद्ध के लिए तैयार था भारत: आरकेएस भदौरिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह