
जयपुर. राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार में लगी हुई है। इसी बीच राजस्थान में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
चावल के दानों से वोट की अपील
जिसमें चावल पर लिखकर मतदान करने के लिए अपील की जा रही है। कलाकारी करने वाली है नीरू छाबड़ा जो जयपुर की रहने वाली है। पिछले लंबे समय से यह चावल पर स्केच बनाना या नाम लिखना जैसे काम करती आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम और मनमोहन सिंह भी इनकी तारीफ कर चुके हैं।
चावल साफ करते करते आया ख्याल
अपनी इस कलाकारी के लिए नीरू रहती है कि यदि लोग उनकी इस कलाकारी से आकर्षित होकर मतदान करते हैं तो देशहित का ही काम होगा। नीरू बताती है कि 1984 में जब वह अपने घर में चावल साफ कर रही थी इसी दौरान उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न चावल पर कुछ लिखा जाए।
घर पर प्रेक्टिस कर लिखा
इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे घर पर ही प्रेक्टिस करना शुरू किया। और अजब वह अपने इस काम में इतनी परफेक्ट हो चुकी है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी तक उनकी कलाकारी के मुरीद है। इतना ही नहीं नीरू पहले हिंदी में संविधान की पूरी परिभाषा भी चावल के दानों पर लिख चुकी है।
यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
आपको बतादें कि 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच आम चुनाव होंगे । ये चुनाव सात चरणों में होंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। यह इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा चुनाव होगा, जो 2019 के भारतीय आम चुनाव को पीछे छोड़ देगा। ये चुनाव 44 दिनों तक चलेगा। निवर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरा कार्यकाल पूरा किया है। अब वे लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।