Gujarat और Rajasthan में BJP का बहिष्कार करेगा राजपूत समाज, राजकोट में परषोत्तम रूपाला ने कही ऐसी बात

लोकसभा चुनाव में राजकोट से भाजपा उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला का गुजरात के बाद अब राजस्थान में भी विरोध शुरू हो गया है। उनके एक बयान पर राजपूत समाज उनका बहिष्कार कर रहा है। समाज का कहना है अगर BJP उनका टिकट नहीं काटती है। तो हम BJP का बहिष्कार करेंगे।

जयपुर. केंद्रीय मंत्री और गुजरात के राजकोट से बीजेपी के उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला का गुजरात के बाद अब राजस्थान में विरोध शुरू हो गया है। राजपूत समाज के लिए बिना नाम लिए अशोभनीय टिप्पणी करने वाले रूपाला को लेकर राजपूत समाज के नेताओं का कहना है कि अगर भाजपा ने उनका टिकट रद्द नहीं किया तो वे फिर गुजरात हो या राजस्थान..... भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पडेगी। राजपूत समाज के लोग इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि इस मामले में गुजरात जाकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे राजस्थान के राजपूत नेता राज शेखावत को अहमदाबाद पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। इस कारण राजपूत और क्षत्रिय समाज भाजपा के खिलाफ हो रहा है।

राजकोट में दिया ये बयान

Latest Videos

दरअसल रूपाला ने पिछले दिनों राजकोट में एक बयान दिया था जो वायरल हो रहा है। रूपाला ने कहा था कि राजाओं ने अंग्रेजों के साथ रोटियां तोड़ी थी और अपनी बेटियों को उनसे शादी करा दी थी, इसके अलावा उन्होनें कहा कि दलितों को भी काफी परेशान किया गया। रूपाला ने ये बयान एक सभा के दौरान दिया था। जिसमें दलित समाज से काफी लोग थे।

यह भी पढ़ें: CBSE कक्षा 6, 9 और 11 के लिए लांच करेगा नेशनल क्रेडिट फेमवर्क पायलट प्रोजेक्ट

भाजपा प्रत्याशी के टिकट काटने की मांग

इस पूरे मामले में अब श्रीराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने रूपाला का टिकट काटने की मांग की है। उन्होनें कहा कि रूपाला 16 अप्रैल को नामाकंन दाखिल करेंगे। अगर उनका टिकट न हीं कटा तो हम गुजरात और राजस्थान में बीजेपी का बहिष्कार कर देंगे। मकराना ने कहा कि मुट्ठीभर बाजरे के लिए भाजपा दिल्ली की सल्तनत खो सकती है। अगर उन्होनें रूपाला का टिकट नहीं बदला तो पूरे देश में ही हम विरोध शुरू कर देंगे। मकराना ने ये भी कहा कि पुलिस ने राज शेखावत को नजरबंद कर दिया है। ये उचित नहीं है। वे राजस्थान की झुझुनूं लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं। अहमदाबाद में राज शेखावत को अरेस्ट करते दौरान उनकी पगड़ी भी हटने को थी, उसे लेकर भी काफी बवाल हुआ था।

यह भी पढ़ें: MP : निशा बांगरे को रास नहीं आई राजनीति, अब फिर से SDM की नौकरी करेंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'