शादी के 6 दिन बाद ही दुल्हन की हरकत ने ससुरवालों को रुलाया, रोते-बिलखते दूल्हे ने सुनाई उस रात की कहानी

राजस्थान में आए दिन लुटेरी दुल्हनें कांड कर जा रही हैं, इसके बाद भी लोग बिना सोचे-समझे इनके जाल में फंस रहे हैं। अब ताजा मामला राजधानी जयपुर से आया है। जहां शादी के 6 दिन बाद ही दुल्हन कांड करके फरार हो गई। अब दूल्हा पछता रहा है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। शादी के करीब 6 दिन बाद ही दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिससे कि वह बेहोश हो गए। पीछे से दुल्हन ने पहले तो घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात पार किया और फिर फरार हो गई इसके बाद जब परिवार वालों को होश आया तो उन्हें पूरे मामले का पता चला ।

दूल्हे ने पुलिस को सुनाई अपनी इमोशनल कहानी

Latest Videos

जयपुर के इलाके के रहने वाले युवक ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा है। 18 मार्च को उसकी शादी मध्य प्रदेश की रहने वाली 28 साल की लड़की से हुई। शादी के दौरान दोनों के परिजन कोर्ट में मौजूद थे। शादी के बाद सब कुछ चल रहा था। 24 मार्च को वह अपने दादा दादी और परिवार के बाकी लोगों को छोड़कर जॉब पर चला गया था। जॉब पर जाने के बाद उसने पत्नी से बात भी की तो उसने बताया कि मम्मी की तबीयत ठीक नहीं है। कुछ देर बाद पत्नी ने फोन उठाना बंद कर दिया इसके बाद लड़के ने अपने परिवार के बाकी लोगों को फोन किया था उन्होंने भी फोन नहीं उठाया।

ससुराल को खाने में खिलाकर गई थी नशे की गोली

इसके बाद युवक ने अपने एक किराएदार को परिवार वालों से बात करवाने को कहा। जब किराएदार ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां परिवार के सभी लोग बेहोश पड़े थे। इसके बाद वहां से सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। युवक ने अपनी पत्नी की आस पास में काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि नई बहू ने उन्हें खाना खिलाया था। लेकिन इसके बाद अब उन्हें कुछ भी याद नहीं है। परिवार का आरोप है घर से लाखों रुपए के जेवरात भी गायब है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां