कट गया महेश जोशी का टिकट? अभी लिस्ट बाकी फिर भी समर्थकों ने जयपुर में काटा हंगामा

जयपुर से कांग्रेस ने महेश जोशी की सीट यानी हवा महल से आरआर तिवाड़ी को पर्चा दाखिल करने का निर्देश दिया है। इससे समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा है। सवाल ये है कि क्या महेश जोशी का टिकट वाकई कट गया है।

जयपुर। क्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी का टिकट वाकई कट गया है। अब तक के हालात तो कुछ यही इशारा कर रहे हैं। जयपुर में महेश जोशी के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर अब पुलिस तैनात करनी पड़ गई है। कार्यालय का दरवाजा बंद होने पर जोशी के समर्थक दीवारें फांदकर अंदर घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया। महेश जोशी सीएम गहलोत के सबसे करीबी नेताओं में माने जाते रहे हैं, लेकिन अब उनका राजनीतिक करियर लड़खड़ाता दिख रहा है।

जयपुर की हवा महल सीट से विधायक हैं महेश जोशी
जयपुर में हवामहल विधानसभा सीट से विधायक महेश जोशी पर आलाकमान का अपमान करने का आरोप है। यह मुद्दा इतना बड़ा हो चुका है कि कांग्रेस ने पांच सूचियां जारी कर दी हैं लेकिन उनका नंबर अभी तक नहीं आया है। जबकि उनका नाम पहली ही लिस्ट में होना बताया जा रहा था। 

Latest Videos

महेश जोशी के बेटे के उपर दर्ज रेप केस भी उनके खिलाफ बड़ा मुद्दा बना है और इसे राजनीतिक पार्टियों ने जमकर भुनाया भी है। वह पिछले कई दिनों से टिकट की जुगाड़ में लगे थे लेकिन बुधवार को दिल्ली से आए एक कॉल ने समीकरण बदल दिए।

पढ़ें राजस्थान में वसुंधरा राजे का विकल्प बनी दीया कुमारी? जब CM फेस पर उनसे पूछा तो दिया ये जवाब

हवा महल से आरआर तिवाड़ी भरेंगे नामांकन
बताया जा रहा है कि जयपुर में कांग्रेस कमेटी के हाल ही में अध्यक्ष चुने गए आरआर तिवाड़ी को ये फोन आया और इस फोन के बाद वे नामाकंन दाखिल करने के लिए पर्चा ले आए। ये पर्चा लाने की बात लीक हो गई। उसके बाद आरआर तिवाड़ी के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि पार्टी ने ही तिवाड़ी को हवामहल सीट से पर्चा दाखिल करने के लिए कहा है। फिलहाल तिवाड़ी भूमिगत हैं और चुपचाप पर्चा भरने की तैयारी में लगे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara