अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में उर्स से पहले बड़ा हादसा, 4 मंजिला बिल्डिंग चंद सेकंड में धराशाही

Published : Jan 02, 2024, 04:57 PM IST
Major accident near Ajmer Dargah

सार

राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक चार मंजिल की बिल्डिंग अचानक गिर गई। यह एक्सीडेंट ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू होने से पहले हुआ है। 

अजमेर. राजस्थान में ख्वाजा नगरी के नाम से मशहूर अजमेर में जल्द ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू होने जा रहा है। इसके पहले अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिल की बिल्डिंग अचानक गिर गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मची हुई है। फिलहाल रेस्क्यू टीम सहित प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

दो भाइयों के बीच का था विवाद

जानकारी के अनुसार हादसा दरगाह के गेट नंबर 5 के पास हुआ। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मकान को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। ऐसे में मकान पिछले लंबे समय से बंद पड़ा था। प्रशासन के द्वारा मकान की जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए थे। लेकिन जांच होने के पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया।

पुलिस मौके पर-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी शख्स के दबे होने की आशंका नहीं है फिर भी रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

अजमेर दरगाह पहुंचे हैं लाखों लोग

वहीं अजमेर में शुरू होने वाले सालाना उर्स से पहले इस समय दरगाह क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग आए हुए हैं। गनीमत रही कि इस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त उसे क्षेत्र में ज्यादा लोग नहीं थे। आपको बता दें कि आज ही उर्स को लेकर प्रशासन की ओर से बैठक भी आयोजित की गई थी। फिलहाल पूरे हादसे की इन्वेस्टीगेशन भी की जाएगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी