अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में उर्स से पहले बड़ा हादसा, 4 मंजिला बिल्डिंग चंद सेकंड में धराशाही

राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक चार मंजिल की बिल्डिंग अचानक गिर गई। यह एक्सीडेंट ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू होने से पहले हुआ है। 

अजमेर. राजस्थान में ख्वाजा नगरी के नाम से मशहूर अजमेर में जल्द ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू होने जा रहा है। इसके पहले अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिल की बिल्डिंग अचानक गिर गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मची हुई है। फिलहाल रेस्क्यू टीम सहित प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

दो भाइयों के बीच का था विवाद

Latest Videos

जानकारी के अनुसार हादसा दरगाह के गेट नंबर 5 के पास हुआ। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मकान को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। ऐसे में मकान पिछले लंबे समय से बंद पड़ा था। प्रशासन के द्वारा मकान की जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए थे। लेकिन जांच होने के पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया।

पुलिस मौके पर-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी शख्स के दबे होने की आशंका नहीं है फिर भी रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

अजमेर दरगाह पहुंचे हैं लाखों लोग

वहीं अजमेर में शुरू होने वाले सालाना उर्स से पहले इस समय दरगाह क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग आए हुए हैं। गनीमत रही कि इस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त उसे क्षेत्र में ज्यादा लोग नहीं थे। आपको बता दें कि आज ही उर्स को लेकर प्रशासन की ओर से बैठक भी आयोजित की गई थी। फिलहाल पूरे हादसे की इन्वेस्टीगेशन भी की जाएगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश