एक झटके में हजारों इंडस्ट्री बंद-लाखों लोग होंगे बेरोजगार...वजह दिल्ली का आदेश

दिल्ली-NCR के बढ़ते प्रदूषण से अलवर-भरतपुर में GRAP-4 लागू। 3000 से ज़्यादा उद्योग और खनन कार्य बंद, निर्माण पर रोक। AQI 200 के पार, लोगों के स्वास्थ्य पर असर।

जयपुर. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के आसपास प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू किया गया है। राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को इस बाबत आदेश जारी करते हुए इन दो जिलों में 3000 से अधिक खनन और उद्योगों को बंद कर दिया। साथ ही, निर्माण कार्यों पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है। इससे यातायात पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है, क्योंकि GRAP-4 के लागू होने के बाद भारी वाहन इन जिलों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, हालांकि, आवश्यक सामग्री के वाहन इस नियम से बाहर रहेंगे।

जॉब के साथ गंभीर बीमारियां भी होंगी?

Latest Videos

इस समय, अलवर और भरतपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के पार पहुंच चुका है। अलवर में AQI 233 जबकि भरतपुर में यह 267 रिकॉर्ड किया गया है। AQI का 0-50 के बीच होना 'अच्छा' माना जाता है, जबकि 101-200 'मध्यम' और 201-300 के बीच 'खराब' माना जाता है। जब AQI 301 से 400 तक पहुंचता है, तो इसे 'गंभीर' कहा जाता है और इससे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में, लगातार इस प्रदूषित हवा में रहने से लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है, विशेष रूप से अस्थमा और हृदय रोगियों को।

दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए जारी होगा वर्क फ्रॉम होम?

GRAP का उद्देश्य दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण को नियंत्रित करना है। इस योजना के तहत चार चरण होते हैं। जब AQI 201 से 300 के बीच होता है तो GRAP-1 लागू होता है, जिसमें धूल नियंत्रण और खुले में जलाने पर प्रतिबंध जैसे उपाय होते हैं। AQI 301 से 400 के बीच पहुंचने पर GRAP-2 और 401 से 500 के बीच GRAP-3 लागू होता है, जो निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध और खनन कार्यों को रोकता है। अंत में, जब AQI 500 के ऊपर पहुंचता है, तो GRAP-4 लागू होता है, जिसमें स्कूलों की क्लासें ऑनलाइन कर दी जाती हैं और सरकारी व निजी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था की जाती है। इस समय, ये कदम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हो गए हैं, ताकि भविष्य में प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें-दिल्ली का घुट रहा दम, ऑनलाइन चलेंगे स्कूल, स्मॉग से ट्रेन, विमान सेवाएं बाधित

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?