पत्नी के जन्मदिन पर पति ने 'तोहफे' में दी जान, जहर खाने के बाद कॉल कर ये कहा

Published : Sep 25, 2023, 12:44 PM IST
husband gift

सार

जयपुर में एक युवक ने जहर खाकर अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि कुछ देर में गिफ्ट मिल जाएगा। युवक ने पत्नी के जन्मदिन के दिन ही जान दे दी।

जयपुर। राजधानी जयपुर से बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है। पत्नी के जन्मदिन पर पति ने ऐसा 'तोहफा' दिया कि पूरे परिवार में भूचाल आ गया। दरअसल पति ने बर्थडे के दिन अपनी मौत का तोहफा पत्नी को दिया। युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने पत्नी को फोन कर कहा कि कुछ ही देर में तुम्हारे जन्मदिन का तोहफा तुम्हें मिल जाएगा।

जहर खाकर पत्नी को फोन कर कही ये बात
राजधानी जयपुर में लव मैरिज के बाद से पति और पत्नी में मामूली बातों को लेकर काफी तनाव रहता था। ऐसे में पति ने पत्नी के जन्मदिन से पहले ही उसने कहा था कि इस बार तुम्हें ऐसा तोहफा दूंगा कि पूरा परिवार याद रखेगा। आखिरकार जिस दिन पत्नी का जन्मदिन था, पति ने उसी दिन जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले पत्नी को फोन भी किया और कहा कि बस कुछ देर में तोहफा मिलने वाला है। मामले में अब करधनी थाना पुलिस ने पत्नी और उसके परिवार को पति की मौत का जिम्मेदार मानते हुए केस दर्ज जांच शुरू की है। 

पढ़ें ससुराल में रह रहे युवक ने फंदे से लटककर दी जान, दो पेज के सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

कॉलेज में मुलाकात के बाद की थी लव मैरिज
मूलरूप से यूपी निवासी योगेश के पिता ने महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब चार साल पहले निशा शर्मा से हुई थी। दोनों ही परिवार मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं और काफी समय से जयपुर में रह रहे हैं। योगेश और निशा की मुलाकात कॉलेज मेें हुई थी और दोनों लव मैरिज कर सैटल हो गए थे। महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि हम बेटे की शादी को तैयार नहीं थे, लेकिन उसने लव मैरिज कर ली थी। बहू ने परिवार संभाल लिया और सब कुछ सही हो गया।

युवक को ससुराल वाले देते थे धमकी
फिर दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों में जिद बहस होने लगी। महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि बेटा परेशान रहने लगा। बहू निशा और उसके परिवार की दखल घर में बढ़ने लगी। आए दिन बेटे को धमकी के साथ टॉर्चर किया जाने लगा। उसके परिवार के लोग कहते थे कि निशा, योगेश को छोड़ देगी, 15 लाख रुपए दे दो। इस बीच उनका एक बेटा भी हुआ तो परिवार को लगा अब सब सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

स्कूल से लौटकर खा लिया जहर
पांच सितंबर को योगेश स्कूल से घर लौटा। वह शिक्षक था। पांच सितंबर को बहू निशा का जन्मदिन था। उससे एक सप्ताह पहले ही वह अपने बेटे को लेकर पीहर चली गई थी। उस दिन योगेश स्कूल से लौटा और घर लौटते ही उसने पत्नी को फोन कर जहर खा लिया। उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जान चली गई। 

युवक के पिता ने दर्ज कराया केस
योगेश के पिता महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि बेटे की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार और अन्य रीत रिवाज पूरा करने के लिए पूरा परिवार यूपी चला गया था। अब वहां से लौटने के बाद पिता ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने निशा, उसकी बहन, उसके दो भाई और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी