पत्नी के जन्मदिन पर पति ने 'तोहफे' में दी जान, जहर खाने के बाद कॉल कर ये कहा

जयपुर में एक युवक ने जहर खाकर अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि कुछ देर में गिफ्ट मिल जाएगा। युवक ने पत्नी के जन्मदिन के दिन ही जान दे दी।

जयपुर। राजधानी जयपुर से बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है। पत्नी के जन्मदिन पर पति ने ऐसा 'तोहफा' दिया कि पूरे परिवार में भूचाल आ गया। दरअसल पति ने बर्थडे के दिन अपनी मौत का तोहफा पत्नी को दिया। युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने पत्नी को फोन कर कहा कि कुछ ही देर में तुम्हारे जन्मदिन का तोहफा तुम्हें मिल जाएगा।

जहर खाकर पत्नी को फोन कर कही ये बात
राजधानी जयपुर में लव मैरिज के बाद से पति और पत्नी में मामूली बातों को लेकर काफी तनाव रहता था। ऐसे में पति ने पत्नी के जन्मदिन से पहले ही उसने कहा था कि इस बार तुम्हें ऐसा तोहफा दूंगा कि पूरा परिवार याद रखेगा। आखिरकार जिस दिन पत्नी का जन्मदिन था, पति ने उसी दिन जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले पत्नी को फोन भी किया और कहा कि बस कुछ देर में तोहफा मिलने वाला है। मामले में अब करधनी थाना पुलिस ने पत्नी और उसके परिवार को पति की मौत का जिम्मेदार मानते हुए केस दर्ज जांच शुरू की है। 

Latest Videos

पढ़ें ससुराल में रह रहे युवक ने फंदे से लटककर दी जान, दो पेज के सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

कॉलेज में मुलाकात के बाद की थी लव मैरिज
मूलरूप से यूपी निवासी योगेश के पिता ने महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब चार साल पहले निशा शर्मा से हुई थी। दोनों ही परिवार मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं और काफी समय से जयपुर में रह रहे हैं। योगेश और निशा की मुलाकात कॉलेज मेें हुई थी और दोनों लव मैरिज कर सैटल हो गए थे। महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि हम बेटे की शादी को तैयार नहीं थे, लेकिन उसने लव मैरिज कर ली थी। बहू ने परिवार संभाल लिया और सब कुछ सही हो गया।

युवक को ससुराल वाले देते थे धमकी
फिर दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों में जिद बहस होने लगी। महेन्द्र पाल ने पुलिस को बताया कि बेटा परेशान रहने लगा। बहू निशा और उसके परिवार की दखल घर में बढ़ने लगी। आए दिन बेटे को धमकी के साथ टॉर्चर किया जाने लगा। उसके परिवार के लोग कहते थे कि निशा, योगेश को छोड़ देगी, 15 लाख रुपए दे दो। इस बीच उनका एक बेटा भी हुआ तो परिवार को लगा अब सब सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

स्कूल से लौटकर खा लिया जहर
पांच सितंबर को योगेश स्कूल से घर लौटा। वह शिक्षक था। पांच सितंबर को बहू निशा का जन्मदिन था। उससे एक सप्ताह पहले ही वह अपने बेटे को लेकर पीहर चली गई थी। उस दिन योगेश स्कूल से लौटा और घर लौटते ही उसने पत्नी को फोन कर जहर खा लिया। उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जान चली गई। 

युवक के पिता ने दर्ज कराया केस
योगेश के पिता महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि बेटे की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार और अन्य रीत रिवाज पूरा करने के लिए पूरा परिवार यूपी चला गया था। अब वहां से लौटने के बाद पिता ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने निशा, उसकी बहन, उसके दो भाई और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम