खेत के लिए खूनी जंग, लिफ्ट नहीं देने के बहाने बड़े भाई ने छोटे पर कर दिया तलवार से अटैक, फिर उसे मरा जान कर लिया सुसाइड

Published : Mar 14, 2023, 06:28 AM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 06:29 AM IST
Man ends life after attacking brother with sword in Rajasthan

सार

राजस्थान में जमीन को लेकर चल रहे मनमुटाव ने दो भाइयों में खूनी खेल हो गया। इसमें बड़े भाई ने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर दिया। लेकिन उसे घायल देख सुसाइड कर ली। 

कोटा. राजस्थान में जमीन को लेकर चल रहे मनमुटाव ने दो भाइयों में खूनी खेल हो गया। इसमें बड़े भाई ने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर दिया। लेकिन उसे घायल देख सुसाइड कर ली। खेत से लौटते समय छोटे भाई ने बड़े भाई को घर तक लिफ्ट नहीं दी, तो उसने तलवार से हमला कर दिया। छोटे भाई को लहूलुहान करने के बाद बड़ा भाई इतना घबराया कि उसने सुसाइड कर लिया। (लेफ्ट से बड़ा भाई राजकुमार और छोटा भाई मनोज)

पुलिस के अनुसार, छोटे भाई को घायल करने के बाद सुसाइड करने वला राजकुमार (55) मोतीपुरा गांव का रहने वाला था। उसके दो भाई मुकेश (52) और मनोज (50) कोटा में रहते हैं। इनकी कैथून थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में जमीन है। तीनों के हिस्से में 8-10 बीघा जमीन आई है। हालांकि जमीन को लेकर आपस में मनमुटाव चल रहा था।

12 मार्च को छोटा मां को साथ लेकर जीप से गांव आया था। लौटते समय बड़े भाई राजकुमार ने मनोज खेड़ारसूलपुर तक के लिए लिफ्ट मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में बहस शुरू हो गई। इस पर राजकुमार ने तलवार से मनोज पर हमला कर दिया। जब राजकुमार ने मनोज को खून से लथपथ देखा, तो वो घबरा गया और घर से साड़ी उठाकर निकल गया। उसने घर से आधा किमी दूर एक पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी देर रात परिजनों को पता चली, तो राजकुमार को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, मनोज को एमबीएस अस्पताल में भती कराया गया है। मंझले भाई मुकेश ने कहा कि 5 साल पहले पिता की मौत के बाद जमीन का बंटवारा हुआ था, लेकिन यह ठीक से नहीं किया गया। इसी बात को लेकर आपस में झगड़ा चला आ रहा था।

हालांकि पुलिस का कहना है कि रविवार की दोपहर राजकुमार शर्मा ने अपने भाई मनोज कुमार (40) को मोतीपुरा गांव में अपने खेत पर जाने के लिए रोक लिया। फिर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बीच, अपने भाई को मरा हुआ समझकर राजकुमार पास के एक खेत में भाग गया और बाद में रात में एक पेड़ से लटक गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें

13 की उम्र में शादी होते ही विधवा, 45 का दूसरा दूल्हा देखकर मंडप से भागी, जोधपुर के चर्चित मैरिज-कांड की चौंकाने वाली कहानी

बागेश्वर धाम की तर्ज पर फेमस हुए थे कभी 8वीं पास ब्रह्मेश्वर धाम, एक महिला ने ऐसी 'पर्ची' निकाली कि 'दरबार' में सन्नाटा पसर गया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट