
Bharatpur Kanwariya Accident: सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के दर्शन के लिए गंगाजल लाकर अर्पित करने जा रहे भरतपुर के कांवड़ियों के लिए यह यात्रा उनकी आखिरी साबित हुई। मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र में बरेली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के लहचोरा कलां गांव के आठ श्रद्धालु 5 अगस्त को कांवड़ यात्रा पर निकले थे। इनमें से चार लोग ट्रैक्टर में सवार होकर लौट रहे थे, जबकि बाकी पैदल थे। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराया।
Bhagalpur News: बिजली के तार से टकराई वैन, फैला करंट, 30 फीट गहरी खाई में गिरे 5 कांवड़ियों की मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।