मथुरा हाईवे पर भीषण हादसा: भरतपुर के 3 कांवड़ियों की मौत, दहला देने वाला था मंजर

Published : Aug 07, 2025, 02:00 PM IST
 horrifying  accident on Sindhari Mega Highway

सार

Mathura Highway Accident: मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र में बरेली-जयपुर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में भरतपुर के तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचा। हादसे ने लहचोरा गांव में शोक की लहर फैला दी। 

Bharatpur Kanwariya Accident: सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के दर्शन के लिए गंगाजल लाकर अर्पित करने जा रहे भरतपुर के कांवड़ियों के लिए यह यात्रा उनकी आखिरी साबित हुई। मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र में बरेली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रक का टायर फटा और हो गया हादसा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के लहचोरा कलां गांव के आठ श्रद्धालु 5 अगस्त को कांवड़ यात्रा पर निकले थे। इनमें से चार लोग ट्रैक्टर में सवार होकर लौट रहे थे, जबकि बाकी पैदल थे। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराया।

Bhagalpur News: बिजली के तार से टकराई वैन, फैला करंट, 30 फीट गहरी खाई में गिरे 5 कांवड़ियों की मौत

दिल दहला देने वाला था कांवड़ियों का हादसा

  • टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भूपेंद्र धाकड़ (32), भीम सिंह (52) और रमन उर्फ बबली (48) की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू (30) नामक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • मथुरा पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी राजीव कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
  • जैसे ही यह दुखद समाचार गांव पहुंचा, पूरा लहचोरा गांव शोक में डूब गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रामीणों का सैलाब मथुरा के लिए रवाना हो गया है।
  • यह हादसा एक बार फिर ईश्वरभक्ति की राह पर निकले लोगों के लिए सड़क सुरक्षा और ट्रांसपोर्ट नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज