अजमेर की मस्जिद में मौलाना का मर्डर: चीखते-चिल्लाते रहे...लेकिन कोई बचाने नहीं आया

Published : Apr 27, 2024, 10:13 AM IST
Maulana murdered in mosque in Ajmer

सार

ख्वाजा नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान के अजमेर की एक मस्जिद में एक मौलाना की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौलाना चीखते-चिल्लाते रहे और  बदमाशों ने लाठी और डंडों से पीट-पीटकर उनके प्राण ले लिए।

अजमेर. ख्वाजा नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान के अजमेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पीट - पीट कर एक मौलाना की हत्या कर दी गई। यह हत्या कहीं और नहीं बल्कि मस्जिद में ही की गई। तीन बदमाशों ने लाठी और डंडों से मौलाना को पीटा। जिस वक्त यह सब कुछ हुआ उस दौरान बच्चे भी थे लेकिन बदमाशों ने उन्हें धमकी दे दी कि कुछ भी कहा तो जान से मार देंगे।

मौलाना अपने परिवार के साथ मस्जिद में सो रहे थे

पूरा मामला रामगंज थाना इलाके के मोहम्मदी मदीना मस्जिद का है। मौलाना मोहम्मद माहिर बच्चों के साथ मस्जिद में बने कमरे में सो रहे थे। अलसुबह अंदर रहने वाले बच्चे चिल्लाते हुए आए तो आसपास के लोगों को पूरे मामले का पता चला। अब तक की जानकारी में सामने आया है की मस्जिद के पीछे के रास्ते से तीनों बदमाश घुसे और फिर हत्या करके फरार हो गए।

मौत के कारणों का खुलासा नहीं

घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जिनका कहना है कि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि मस्जिद के पीछे बने बाड़े से 2 डंडे बरामद हुए हैं। फिलहाल अब डॉग स्क्वायड मौके से साक्ष्य जुटा रहा है। जिस दौरान यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस वक्त मौलाना गहरी नींद में थे।

चीखते रहे मौलाना को बचाने नहीं आया कोई

जब मौलाना के साथ बदमाशों ने मारपीट की तो मौलाना चिल्लाए जरूर लेकिन खुद को बदमाशों से खुद को बचा नहीं पाए। आपको बता दे कि मस्जिद में वर्तमान में ज्यादातर बच्चे तो ईद के कारण घर पर गए हुए थे। वही मौलाना को 6 महीने पहले ही मुख्य मौलाना की जिम्मेदारी दी गई थी। मौलाना वैसे तो उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं लेकिन 7 साल से यहीं पढ़ाने का काम कर रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी