राजस्थान में ये क्या हो रहा: चिलचिलाती गर्मी के बीच झमाझम बारिश और आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published : Apr 25, 2023, 10:56 AM IST
Rajastha of heavy rain and thunderstorm

सार

राजस्थान में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश और तेज आंधी की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

जयपुर. हिमालय क्षेत्र में एक के बाद एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में तीन से चार दिन शुष्क मौसम रहने के बाद अब एक बार फिर राजस्थान में बारिश और आंधी चलने की संभावना है। इस बारिश और आंधी का कारण है पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक्टिव होने वाला पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में 26 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां शुरू होगी जो 28 - 29 अप्रैल तक चल सकती है।

3 दिन तक राजस्थान में होगी झमाझम बारिश

जयपुर मौसम केंद्र की माने तो राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 अप्रैल की शाम से ही दिखाई देगा। राजस्थान के जयपुर उदयपुर जोधपुर और अजमेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में बादल छाने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 27 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू होगा। जोग 29 अप्रैल तक चल सकता है। हालांकि अभी तक माना जा रहा है कि यह पश्चिमी विक्षोभ काफी प्रभावी होगा। ऐसे में राजस्थान में इसका असर भी ज्यादा देखने को मिलेगा।

राजस्थान में कई सालो बाद होने जा रहा ऐसा बदलाव

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बारिश और आंधी के चलने के बाद तापमान में दो से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके बाद बारिश का दौर इस अप्रैल महीने में ही नहीं रुकने वाला है। मई के पहले सप्ताह में भी उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की पूरी पूरी संभावना है। जिसके असर से राजस्थान में एक बार फिर 2 से 3 दिन बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मई में करीब तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। ऐसे में उस दौरान भी बारिश का दौर शुरू होगा। राजस्थान में कई सालों बाद ऐसा होगा कि तापमान जब 40 डिग्री पार करना होगा उस समय राजस्थान में बारिश हो रही होगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में