राजस्थान में ये क्या हो रहा: चिलचिलाती गर्मी के बीच झमाझम बारिश और आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश और तेज आंधी की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

जयपुर. हिमालय क्षेत्र में एक के बाद एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में तीन से चार दिन शुष्क मौसम रहने के बाद अब एक बार फिर राजस्थान में बारिश और आंधी चलने की संभावना है। इस बारिश और आंधी का कारण है पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक्टिव होने वाला पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में 26 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां शुरू होगी जो 28 - 29 अप्रैल तक चल सकती है।

3 दिन तक राजस्थान में होगी झमाझम बारिश

Latest Videos

जयपुर मौसम केंद्र की माने तो राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 अप्रैल की शाम से ही दिखाई देगा। राजस्थान के जयपुर उदयपुर जोधपुर और अजमेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में बादल छाने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 27 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू होगा। जोग 29 अप्रैल तक चल सकता है। हालांकि अभी तक माना जा रहा है कि यह पश्चिमी विक्षोभ काफी प्रभावी होगा। ऐसे में राजस्थान में इसका असर भी ज्यादा देखने को मिलेगा।

राजस्थान में कई सालो बाद होने जा रहा ऐसा बदलाव

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बारिश और आंधी के चलने के बाद तापमान में दो से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके बाद बारिश का दौर इस अप्रैल महीने में ही नहीं रुकने वाला है। मई के पहले सप्ताह में भी उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की पूरी पूरी संभावना है। जिसके असर से राजस्थान में एक बार फिर 2 से 3 दिन बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मई में करीब तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। ऐसे में उस दौरान भी बारिश का दौर शुरू होगा। राजस्थान में कई सालों बाद ऐसा होगा कि तापमान जब 40 डिग्री पार करना होगा उस समय राजस्थान में बारिश हो रही होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा