घर वालों ने कोटा भेजा पढ़ाई के लिए, बेटा भगा लाया गर्लफ्रेंड, मुंबई जाने वाली ट्रेन से पुलिस ने पकड़ा

Published : Sep 14, 2023, 09:53 PM IST
minor lover

सार

कोटा में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन आ एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। कोटा में पढ़ाई करने गये युवक ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड बनाई और उसे लेकर मुंबई भागने वाला था लेकिन पकड़ लिया गया। 

कोटा। राजस्थान का कोटा शहर में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार के मंत्री अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं तो पुलिस प्रशासन और कोचिंग संस्थान सुसाइड रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन घटनाएं कम नहीं हो रहीं। इस बीच जिले से कुछ अलग ही किस्म की खबर सामने आई है। 

सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड बनाकर महाराष्ट्र से भगा लाया
यहां 16 साल का एक छात्र सोशल मीडिया पर 14 साल की लड़की से दोस्ती करता है। कुछ दिन में दोनों में प्यार हो जाता है। इसके बाद लड़का उसे महाराष्ट्र से भागकर कोटा लाता है और यहां से फिर दोनों मुंबई भागने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन इससे पहले ही पकड़ लिए जाते हैं। आज कोटा एसपी ने मामले का खुलासा किया है।

पढ़ें प्रेमिका और दोस्त की 'गद्दारी' ने नाबालिग प्रेमी को बना दिया कातिल, पढ़ें खौफ़नाक इंतकाम की कहानी

9 सितंबर को परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 11 सितंबर को एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे की गुमशुदगी थाना जवाहर नगर पर दर्ज कराते हुए बताया कि वह कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था। उसका बेटा 9 सितंबर को बिना बताए कहीं चला गया। गुमशुदा बालक की तलाश के दौरान जानकारी में आया कि कोटा से ट्रेन में बैठकर वह 10 सितंबर को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा और सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को लेकर जयपुर चला गया। 

एसपी चौधरी ने बताया कि बालिका की गुमशुदगी थाना देवली, जिला वर्धा, महाराष्ट्र में दर्ज है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नाबालिग बालक-बालिका की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल उमा शर्मा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है।

जयपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में दोनों को पकड़ा
इस दौरान बालक-बालिका के जयपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन में होने की सूचना मिली। मानव तस्करी विरोधी यूनिट, थाना जवाहर नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम कोटा जंक्शन पहुंची। ट्रेन से बालक और बालिका को दस्तयाब कर लिया गया। बालिका के दस्तयाब होने की सूचना वर्धा पुलिस को दी गई है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी