घर वालों ने कोटा भेजा पढ़ाई के लिए, बेटा भगा लाया गर्लफ्रेंड, मुंबई जाने वाली ट्रेन से पुलिस ने पकड़ा

कोटा में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन आ एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। कोटा में पढ़ाई करने गये युवक ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड बनाई और उसे लेकर मुंबई भागने वाला था लेकिन पकड़ लिया गया।

 

कोटा। राजस्थान का कोटा शहर में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार के मंत्री अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं तो पुलिस प्रशासन और कोचिंग संस्थान सुसाइड रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन घटनाएं कम नहीं हो रहीं। इस बीच जिले से कुछ अलग ही किस्म की खबर सामने आई है। 

सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड बनाकर महाराष्ट्र से भगा लाया
यहां 16 साल का एक छात्र सोशल मीडिया पर 14 साल की लड़की से दोस्ती करता है। कुछ दिन में दोनों में प्यार हो जाता है। इसके बाद लड़का उसे महाराष्ट्र से भागकर कोटा लाता है और यहां से फिर दोनों मुंबई भागने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन इससे पहले ही पकड़ लिए जाते हैं। आज कोटा एसपी ने मामले का खुलासा किया है।

Latest Videos

पढ़ें प्रेमिका और दोस्त की 'गद्दारी' ने नाबालिग प्रेमी को बना दिया कातिल, पढ़ें खौफ़नाक इंतकाम की कहानी

9 सितंबर को परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 11 सितंबर को एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे की गुमशुदगी थाना जवाहर नगर पर दर्ज कराते हुए बताया कि वह कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था। उसका बेटा 9 सितंबर को बिना बताए कहीं चला गया। गुमशुदा बालक की तलाश के दौरान जानकारी में आया कि कोटा से ट्रेन में बैठकर वह 10 सितंबर को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा और सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को लेकर जयपुर चला गया। 

एसपी चौधरी ने बताया कि बालिका की गुमशुदगी थाना देवली, जिला वर्धा, महाराष्ट्र में दर्ज है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नाबालिग बालक-बालिका की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल उमा शर्मा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है।

जयपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में दोनों को पकड़ा
इस दौरान बालक-बालिका के जयपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन में होने की सूचना मिली। मानव तस्करी विरोधी यूनिट, थाना जवाहर नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम कोटा जंक्शन पहुंची। ट्रेन से बालक और बालिका को दस्तयाब कर लिया गया। बालिका के दस्तयाब होने की सूचना वर्धा पुलिस को दी गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts