सार

बचपन से दोनों दोस्त थे, साथ घूमते और मस्ती करते थे। लेकिन दोनों को नहीं पता था कि एक की मौत दूसरे के हाथों लिखी है। यूपी के बरेली में नाबालिक प्रेमी की इंतकाम की खबर सुनकर लोग हिल जा रहे हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. कम उम्र में प्यार हो जाना और उसे लेकर जुनूनी होना आम बात है। लेकिन इस प्यार में कोई इतना पागल हो जाए कि वो किसी और की जिंदगी भी छिन लें ऐसा देखने सुनने को कम ही मिलता है। लेकिन यूपी के बरेली से नाबालिग प्रेमी का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। गर्लफ्रेंड के नजदीक जब उसका दोस्त गया तो उसने बचपनी की यारी का कत्ल कर दिया। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

घटना जिले के आंवला थाना क्षेत्र के दिहोगी गांव की है। जहां पर एक नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त सोनू की बेरहमी से हत्या कर दी। जांच में पता चला कि सोनू की नजदीकियां आरोपी के गर्लफ्रेंड से बढ़ने लगी थी। इस बात का जब उसे पता चला तो वो गुस्से में आ गया। उसने पहले तो दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसे बाद भी जब दोनों एक दूसरे से दूर नहीं हुए तो उसने दोस्त को सबक सिखाने की ठान लीं।

दोस्त को घर पर बुलाया और कर दी हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो दोस्तों ने सोनू को फोन किया और घर पर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे जंगल की तरफ ले गए। फिर उसके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस को जब शव के बारे में पता चला तो वो मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश की। जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

प्रेमिका और दोस्त आ गए थे नजदीक

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तब पूरा सच सामने आया। आरोपी प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि हमारी बचपन की दोस्ती थी। लेकिन सोनू ने दगा किया। उसने मेरी गर्लफ्रेंड से दोस्ती कर ली और मेल-जोल बढ़ाया। कई बार समझाया भी लेकिन वो नहीं माना। मेरी गर्लफ्रेंड भी सोनू को मुझसे ज्यादा पसंद करने लगी थी। चेतावनी देने पर भी जब दोनों नहीं सुधरे तो हत्या करने की साजिश रची।

सोनू के दोनों हत्यारे नाबालिग हैं और उन्होंने प्रेम संबंध की वजह से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। बरेली के एसपी आर.एस राजकुमार अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।

और पढ़ें:

सेहत का बिगाड़ देगा गणित, ब्रेकफास्ट में इन फलों का ना चखें स्वाद

युवा अपने वजन को करें कंट्रोल, नहीं तो प्राइवेट पार्ट का इस बीमारी से हो जाएगा बुरा हाल