जरा सी बात पर नाराज होकर घर छोड़कर जाने वाली बेटियों के लिए सबक देती राजस्थान की खबर, पढ़ें और ना करे ऐसी गलती

राजस्थान के जयपुर शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया। घर से भागी नाबालिग लड़की सेक्स रैकेट के हत्थे चढ़ गई और 3 महीने में 4 बार बेच दी गई। उसका इतनी बार रेप हुआ की गिनती तक याद नहीं। 3 महीने बाद मिली तो 2 महीने की प्रेग्नेंट थी बिहार की भागी पीड़िता।

जयपुर (jaipur news). 12 फरवरी की 17 साल की बेटी को मां ने सिर्फ इतना ही कहा था कि फेसबुक चलाना बंद करें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। लेकिन बेटी को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने मां से बहस कर ली और उसके बाद अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब मां बेटी को मनाने के लिए कमरे में पहुंची तो पता चला कि वह अपने सामान के साथ गायब है। उसी शाम पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने तलाश शुरू की लेकिन बेटी करीब 3 महीने बाद अब बरामद हो सकी है। जब तक वो घरवालों को मिली उसकी हालत ऐसी हो चुकी है कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। घटना बेहद चौंकाने के साथ ही साथ यह सबक देती है कि घर छोड़ने के बाद लड़कियों का क्या हश्र हो सकता है। लड़की बिहार के पटना जिले में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की रहने वाली है उसे जयपुर जिले के फुलेरा इलाके से बरामद किया गया है और अब बिहार पुलिस और उसका परिवार उसे लेकर जयपुर से बिहार चले गए है।

बिहार से भागी नाबालिग को जयपुर लेकर आया आरोपी

Latest Videos

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जयपुर पुलिस ने जानकारी दी कि प्रिंस नाम के एक शख्स को गुजरात से पकड़ा गया था। बिहार पुलिस ने ही उसे गुजरात से पकड़ा था। पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को जब लड़की पटना जंक्शन पर बैठी थी तो प्रिंस अपनी पत्नी निकिता को लेकर वहां पहुंचा था। उसने स्थिति भापकर लड़की को कहा कि वह उसके साथ जयपुर चले। जयपुर में उसका अच्छा कारोबार है , वह उसे काम दे देगा। प्रिंस की पत्नी निकिता ने लड़की को अपने जाल में फंसा लिया और दोनों उसे लेकर रवाना हो गए। लेकिन कुछ देर बाद ही पप्पू नाम का एक शख्स प्रिंस के पास आया और प्रिंस ने उस लड़की को पप्पू के हवाले कर दिया, प्रिंस ने नाबालिग से कहा कि पप्पू उसे जयपुर ले जाएगा।

राजस्थान पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि पप्पू सेक्स रैकेट चलाने वाला है। उसने लड़की को अपने साथ लिया और सीधा दिल्ली ले गया। दिल्ली में उषा नाम की एक महिला को बेच दिया, जो चकला घर चलाती थी। उषा में कुछ दिन लड़की को अपने पास रखा और उसके बाद उसके लिए भीलवाड़ा में एक ग्राहक तलाश कर लिया, उससे मोटा पैसा लिया और स्टांप पर लड़की की उम्र बढ़वा कर भीलवाड़ा के एक आदमी को बेच दिया। उस आदमी ने कुछ दिन तक लड़की को अपने साथ रखा और दर्जनों बार उसके साथ रेप किया।

घर से भागी लड़की का राजस्थान में दर्जनों बार हुआ रेप

भीलवाड़ा के व्यक्ति ने दरिंदगी करने के बाद उसे जयपुर के रहने वाले रामनिवास को बेच दिया। रामनिवास ने लड़की से शादी कर ली, यह शादी एक समझौता साबित हुई। रामनिवास ने भी लड़की के साथ दर्जनों बार रेप किया। लड़की की उम्र 17 साल थी और इस उम्र में उसे न जाने कितनी बार बलात्कार का सामना करना पड़ा।

कड़ी से कड़ी जोड़ जयपुर पहुंची पटना पुलिस

उधर पटना पुलिस ने पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखें तो उन्हें प्रिंस नजर आया। पता चला कि यह गलत काम करता है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। तो लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस की जाती रही। करीब 10 - 12 दिन पहले वह गुजरात में मिला और पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिर जयपुर पहुंच गई। जयपुर से कल लड़की को बरामद किया गया और सोमवार के दिन उसे लेकर बिहार पुलिस और लड़की का परिवार बिहार रवाना हो गया।

बेटी की ऐसी हालत देख सदमे में आई मां

जयपुर पुलिस ने बताया कि बिहार पुलिस ने कुछ मदद ली थी और उसके बाद लड़की को लेकर वे लोग चले गए। पता चला कि लड़की के पिता की मौत हो चुकी है, उसकी मां उसे मजदूरी करके पढ़ा रही थी। लड़की के एक रिश्तेदार ने उसके फोन पर फेसबुक डाउनलोड कर दिया था और मां इसे चलाने से मना किया था। इसी बात से लड़की नाराज हुई और घर छोड़कर चली गई। अब जब वह बरामद की गई है तो वह करीब 2 महीने की गर्भवती है ,बेटी की हालत देखकर मां सदमे में है।

इसे भी पढ़ें- 'मार-पीट के बाद मिलता नशे का इंजेक्शन, मौत का था इंतजार' मानव तस्करी के गिरोह में फंसी किशोरी ने बताई आपबीती

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM