झारखंड में कांग्रेस सांसद के घर मिले 300 करोड़, लेकिन गुस्से में राजस्थान के विधायक...जानिए क्यों

Published : Dec 09, 2023, 05:04 PM IST
mla balmukund acharya

सार

झारखंड में कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा कैश और सोने-चांदी से भरे तीन बैग मिले हैं। पूरे देश में कांग्रेस पर हमला तेज हो गए। वहीं जयपुर से बीजेपी के जीते विधायक बालमुकुंद आचार्य भी एक्शन में आ गए हैं।

जयपुर. केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि इस वक्त पूरे देश की नजर झारखंड पर है। जहां कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड जारी है। अब तक करीब 300 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो चुका है और कार्रवाई अभी भी जारी है। इसी बीच राजस्थान की हवामहल सीट से चर्चा में आए बालमुकुंद आचार्य ने भी निशाना साधा है।

310 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति मिली

बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि अब तक करीब 310 करोड़ से ज्यादा की धनराशि केवल अलमारी में मिल चुकी है। उनके झूठे आरोप जनता को पता है। दोषियों को सजा भी मिलेगी और पूरे देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है,वहा-वहां इन लोगों ने लूट मचाई हुई है। इन सभी का हिसाब करेंगे।

चुनाव जीतते ही तगड़े एक्शन में बाबा बालमुकुंद

आपको बता दे कि विधायक बालमुकुंद आचार्य पेशे से एक महंत है। विधायक बनने के बाद यह चर्चा में तब आए जब यह अमले के साथ 24 घंटे के भीतर ही हवामहल इलाके में सड़क पर मांस बेचने वाले लोगों की दुकान बंद करवाने के लिए चले गए थे। महज इतना ही नहीं इन्होंने लोगों के बीच खड़े होकर अधिकारियों को फोन करके कहा कि शाम तक शहर साफ हो जाना चाहिए।

धीरज साहू को लेकर देशभर में बवाल

आपको बता दे कि धीरज साहू के घर पैशो को जो खजाना मिला है उससे आज राजस्थान सहित देश के कई इलाकों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहीं नारेबाजी तो कहीं कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाकर भाजपा के कार्यकर्ता अपना विरोध जाता रहे हैं और कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर