इंडिया का सबसे अनोखा घोड़ा: डॉग के बराबर है इसकी हाइट, कीमत BMW से भी ज्यादा

जोधपुर में शुरु हुए ऑल इंडिया मारवाड़ हॉर्स शो में पंजाब के भटिंडा से एक अनोखा घोड़ा आया है। जो चर्चा का विषय बना है। इस घोड़े की हाइट 25 इंच है। इसका नाम किंग अर्थर है। 3 साल का किंग अर्थर फैलाबेला ब्रीड का है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 18, 2023 12:26 PM IST

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में दो दिन से चल रहा हॉर्स शो आज समाप्त हो रहा है। शुक्रवार और शनिवार को जोधपुर के महाराजा गजसिह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो गार्डन में चल रहे इस हॉर्स शो में शामिल होने के लिए देश भर से हॉर्स लवर आए हैं। घोडों की कीमत इतनी है कि उनकी कीमत मे आप विला खरीद सकते हैं, लग्जरी गाड़ियों के शौक पूरे कर सकते हैं। जितनी घोटों की कीमत है उतने ही उन पर खर्च भी हो रहे हैं।

डॉग के साइज का है ये किंग अर्थर घोड़ा

Latest Videos

इस हॉर्स शो में इस बार देश में पहली बार ऐसे हॉर्स पेयर को पेश किया गया है जो डॉग की साइज का है। पंजाब से आए इन हॉर्स के मालिक इन हॉर्स को गले में पट्टा डालकर सैर कराते हैं। ये हॉर्स फैलाबेला ब्रीड के हैं। इन्हें आयरलैंड से इम्पोर्ट किया गया है। इंसान की कमर के बराबर आने वाले इन हॉर्स की हाइट इतनी कम है कि एक डॉग की तरह इन्हें ट्रीट किया जा सकता है। इनकी हाइट करीब 25 से 27 इंच की है। मालिक का कहना है कि ये इतना एक्टिव है कि इसे थामने में पसीना बहाना पडता है।

किंग अर्थर घोड़े बाल रेशम की तरह दिखते

घोडे का नाम किंग अर्थर है और उसके साथ उसकी आठ महीने की गर्भवती पार्टनर ब्राउनी भी आई है। सुनहरे रंग के इस घोटे की उम्र करीब तीन साल हैं और गर्दन पर जो बाल है वह रेशम की तरह दिखते हैं। पंजाब के भटिंडा से इन घोड़ों को लाने वाले हरप्रीत का कहना है कि आर्थर और ब्राउनी के साथ एक छोटे कद की घोड़ी और आई है। वह सेटलन पोनी ब्रीड की है। वह भी सात महीने की गर्भवती है। हरप्रीत का कहना है कि देश भर में सिर्फ एक या दो ही इस ब्रीड के हॉर्स हैं। इनकी कीमत एक लग्जरी कार के जितनी है। खरीदना और फिर इंम्पोर्ट ड्यूटी चुकाना ही इतना भारी पड जाता है कि लाखों रुपए लग जाते हैं।

बीएमडब्ल्यू से भी महंगा है ये अनोखा घोड़ा

हरप्रीत ने बताया कि उनके भाई आयरलैंड में रहते हैं और उनको घोडे पालने का शौक है। ये घोडे वहीं से मंगाए गए हैं। उनके पास नौ अरबेयिन घोडे हैं। एक घोडे की कीमत करीब तीस से पैंतीस लाख रुपए हो सकती है यानि एक लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू से भी महंगा। जितनी ज्यादा कीमत है वैसा ही रख रखाव भी है।

हॉर्स शो में विनर घोड़ों को लाखों रुपए के इनाम

मारवाड़ हॉर्स शो के नाम से आयोजित हो रहे इस हॉर्स शो में गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत पंद्रह राज्यों से घोडे लाए गए हैं। इस शो में कई राउंड हुए हैं । हर रांउड में विजेता घोडों को लाखों रुपए के इनाम भी दिए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt