
गंगानगर (राजस्थान). नशे का शौक पूरा करने के लिए इन दोनो लड़कों ने अपने बुजुर्ग दादी के साथ ऐसा घिनौना काम किया कि दादी घंटों रोती रही, परिवार वाले उन्हें संभालते रहे लेकिन वह रोते रोते बेहोश हो गई। मामला गंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने अमरवीर सिंह और उसके पड़ोसी लखवीर सिंह को अरेस्ट किया है। दोनो नशा करने के आदी हैं और इसी शौक को पूरा करने के लिए दादी के पास से 11 लाख रुपए चुरा लिए।
पुलिस पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने बताया कि ओवरब्रिज के नजदीक से नशा करते हुए दोनो को अरेस्ट किया गया। उनके पास से करीब बारह ग्राम चिट्टा और करीब नौ लाख रुपए बरामद किए गए। दोनो एक पैडलर से माल खरीदकर लाए थे। पुलिस ने नशा खरीदने और नशा करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। दोनो से पूछताछ की गई तो चैंकाने वाला खुलासा हुआ।
दादी ने जमा की थी जिंदगीभर की पूंजी
जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि अमरवीर पंजाब का रहने वाला हैं। उसके परिवार में उसकी मां, दादी, पत्नी और वह खुद हैं। दादा और पिता का निधन हो चुका है। परिवार की जररुतों को पूरा करने के लिए कुछ समय पहले दादी ने पुश्तैनी जमीन बेची थी। अमरवीर ने पुलिस को बताया कि वह पांच साल से चिट्टे का आदी है। उसके पास सारे रुपए खत्म हो गए थे तो उसने अपनी दादी की अलमारी से एक चैक चोरी कर लिया। किस्मत से इस चैक पर साइन किया हुआ था। उसके बाद चैक से करीब ग्यारह लाख रपुए निकाल लिए।
नशेड़ी दोस्त गंगानगर से बस लेकर पंजाब जाने वाले थे
फिर पड़ोसी लखवीर के साथ राजस्थान घुमने आ गए। यहा पर उदयपुर, जयपुर कई शहर घुमे और उसके बाद गंगानगर में एक व्यक्ति से चिट्टा लिया। इससे कोरोना काल के दौरान भी चिट्टा लिया बया था। उसने करीब पचास हजार रुपए मे माल दिया। ये माल लेने के बाद दोनो नशेड़ी दोस्त गंगानगर से बस लेकर पंजाब जाने वाले थे, लेकिन देखकर दोनो डर गए। बस पुलिस को शक हुआ और पुलिस इनको उठा लाई। दोनो के पास चिट्टा और लाखों रुपए कैश मिले है। उधर जब दादी का पता चला कि उनका पैसा चोरी हो गया है तो वे बीमार हो गई। रोते रोते बेहोश हो गईं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।