शौक पूरा करने के लिए इन 2 दरिंदों ने अपनी दादी के साथ किया घिनौना काम, रोते-रोते बेहोश हो गई बुजुर्ग

राजस्थान के गंगानगर से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां नशेड़ी दो पोतों ने अपना शौक पूरा करने के लिए अपनी ही बुजुर्ग दादी को डरा धमकाकर उनके रखे 11 लाख रुपए चुरा लिए। दादी रोती-बिलखती रहीं, लेकिन वो नहीं माने। वह बेहोश तक हो गईं।

गंगानगर (राजस्थान). नशे का शौक पूरा करने के लिए इन दोनो लड़कों ने अपने बुजुर्ग दादी के साथ ऐसा घिनौना काम किया कि दादी घंटों रोती रही, परिवार वाले उन्हें संभालते रहे लेकिन वह रोते रोते बेहोश हो गई। मामला गंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने अमरवीर सिंह और उसके पड़ोसी लखवीर सिंह को अरेस्ट किया है। दोनो नशा करने के आदी हैं और इसी शौक को पूरा करने के लिए दादी के पास से 11 लाख रुपए चुरा लिए।

पुलिस पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि ओवरब्रिज के नजदीक से नशा करते हुए दोनो को अरेस्ट किया गया। उनके पास से करीब बारह ग्राम चिट्टा और करीब नौ लाख रुपए बरामद किए गए। दोनो एक पैडलर से माल खरीदकर लाए थे। पुलिस ने नशा खरीदने और नशा करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। दोनो से पूछताछ की गई तो चैंकाने वाला खुलासा हुआ।

दादी ने जमा की थी जिंदगीभर की पूंजी

जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि अमरवीर पंजाब का रहने वाला हैं। उसके परिवार में उसकी मां, दादी, पत्नी और वह खुद हैं। दादा और पिता का निधन हो चुका है। परिवार की जररुतों को पूरा करने के लिए कुछ समय पहले दादी ने पुश्तैनी जमीन बेची थी। अमरवीर ने पुलिस को बताया कि वह पांच साल से चिट्टे का आदी है। उसके पास सारे रुपए खत्म हो गए थे तो उसने अपनी दादी की अलमारी से एक चैक चोरी कर लिया। किस्मत से इस चैक पर साइन किया हुआ था। उसके बाद चैक से करीब ग्यारह लाख रपुए निकाल लिए।

नशेड़ी दोस्त गंगानगर से बस लेकर पंजाब जाने वाले थे

फिर पड़ोसी लखवीर के साथ राजस्थान घुमने आ गए। यहा पर उदयपुर, जयपुर कई शहर घुमे और उसके बाद गंगानगर में एक व्यक्ति से चिट्टा लिया। इससे कोरोना काल के दौरान भी चिट्टा लिया बया था। उसने करीब पचास हजार रुपए मे माल दिया। ये माल लेने के बाद दोनो नशेड़ी दोस्त गंगानगर से बस लेकर पंजाब जाने वाले थे, लेकिन देखकर दोनो डर गए। बस पुलिस को शक हुआ और पुलिस इनको उठा लाई। दोनो के पास चिट्टा और लाखों रुपए कैश मिले है। उधर जब दादी का पता चला कि उनका पैसा चोरी हो गया है तो वे बीमार हो गई। रोते रोते बेहोश हो गईं।

 

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने हवालात में बैठे-बैठे ही कर दिया कांड, पुलिस-प्रशासन की बढ़ी परेशानी

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल