बेटियों की शादी में भाइयों को न्यौता देने गई बहन की हादसे में मौत, 12 दिन बाद है विवाह

राजस्थान आ रही महिला की रेवाड़ी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला अपनी बेटियों की शादी का न्यौता देने ऑटो से कोटाकासिम इलाके में भाई के घर आ रही थी। 

रेवाड़ी। हरियाणा से राजस्थान आ रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिस ऑटो में वह सवार थी वह एक क्रेन से टकरा गई। ऑटो में महिला के अलावा और चालक समेत दो अन्य व्यक्ति भी बैठे थे। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस महिला की मौत हुई है, उनकी दो बेटियां हैं। दोनों की 12 दिन बाद शादी होनी है।

ऑटो ने क्रेन को मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी निवासी गायत्री देवी राजस्थान के कोटकासिम इलाके में रहने वाले अपने दो भाइयों के पास आ रही थी। इस दौरान गायत्री देवी के साथ उनके दो रिश्तेदार और सवार थे। रेवाड़ी जिले के कसौल थाना इलाके से गुजरने के दौरान एक क्रेन ने ऑटो को टक्कर मार दी। क्रेन की टक्कर से आटो अनियंत्रित हो कर पलट गया। ऑटों में सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं। ऑटो के ने दबने से उसमें सवार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।

Latest Videos

डॉक्टरों ने गायत्री को मृत घोषित किया
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। तुरंत लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। कुछ देर में पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गायत्री को मृत घोषित कर दिया। बाकी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मां की मौत की खबर पर बेसुध हुईं बेटियां
गायत्री की दो बेटियों को जब मां की मौत के बारे में पता चला तो मानो कोहराम मच गया। कोटकासिम इलाके में गायत्री का पीहर था और यहां उसके तीन भाई रह रहे हैं। बहन उनके पास आती, लेकिन इससे पहले अब पूरा परिवार बहन की अर्थी में शामिल होने के लिए गया है। एक ही पल में खुशी का मौका गम के पहाड़ के नीचे दब गया।

पढ़ें राजस्थान: अस्थि विसर्जन करके हरिद्वार से लौट रहा था परिवार, रेलवे ट्रैक पर गिरी बस-4 की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस