राजस्थान में वोट डालने से पहले आ गई मौत: लाइन में खड़े-खड़े लोग जमीन पर गिरे, निकल गए प्राण

राजस्थान में सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है। इस बीच बुरी खबर सामने आई है। जहां वोट डालने के लाइन में खड़े-खड़े दो मतदाता की मौत हो गई। वहीं छुटमुट हिंसा की घटनाएं भी हुई हैं।

जयपुर. राजस्थान में एक बजे तक चालीस फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है और मतदान प्रगति पर है। इस बीच सवेरे बारह बजे तक प्रदेश भर में पच्चीस जगहों पर वोटिंग मशीन खराब होने की जानकारियां मिली, जिन्हें बाद में सही कर दिया गया। वोट डालने के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग वोटर भी अपना दमखम दिखा रहे हैं। लगातार चल रहे मतदान के चलते इस बार वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ने का अनुमान है।

राजस्थान में दो लोगों की खड़े-खड़े हो गई मौत

Latest Videos

मतदान के दौरान दो लोगों की मौत की खबर भी राजस्थान से आ रही है। दोनो व्यक्ति साठ साल से उपर की उम्र के थे। दोनो अपने मत का प्रयोग करने वाले थे लेकिन इससे पहले उनकी जान चली गई। दोनो लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

अचानक गश खाकर नीचे आ गिरे मतदाता

राजस्थान के झालावाड़ और उदयपुर जिले से दो मौतों की खबर आई। झालावाड़ जिले के मोलक्या कलां क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र पर 70 साल के एक बुजुर्ग की जान चली गई। वे लाइन में लगे हुए थे, अचानक गश खाकर नीचे आ गिरे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर भी डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। कुछ ही पल में उनकी जान चली गई। इसी तरह से उदयपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में एक बूथ पर लाइन में लगे 68 साल के बुजुर्ग की कार्डियेक अरेस्ट आने से मौत हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस