
जयपुर। क्या आप को पता है भारत का आखिरी गांव कौन सा है। ये गांव राजस्थान में है। इसे इंडिया का आखिरी गांव इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके 50 मीटर बाद से ही पाकिस्तान की सीमा शुरू हो जाती है। हर रात यहां दिन हो जाता है। या ये कहें कि यहां रात नहीं होती तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
बीएसएफ के वॉच टावर से रात में भी यहां सवेरा
दरअसल यह राजस्थान के बाड़मेर जिले स्थित आखिरी गांव अकली और आसपास का क्षेत्र है। बाड़मेर के बाद पाकिस्तान की सरहद शुरू हो जाती है। यहां पर बीएसएफ के वॉच टावर होने के कारण हर शाम अंधेरा होने से पहले ही बड़ी-बड़ी लाइटें जलनी शुरू हो जाती हैं ताकि घुसपैठियों पर नजर रखी जा सके।
भारत के आखिरी गांव मं 550 लोग
यहां करीब 550 लोग रहते हैं। इनमें अस्सी फीसदी वोटर हैं। गांव में बूथ भी बनाए गए हैं और इन पर सौ फीसदी वोट डालने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन यहां के वोटर्स परेशान हैं। पीने का मीठा पानी अभी साल 2019 में आया है। 1984 में जो सरकारी स्कूल सिर्फ आठवीं तक ही है। गांव में रोजगार के साधन नहीं हैं। पीने के पानी की तलाश में महिलाओं को भटकना पड़ता है। पूरा दिन दूरदराज से पानी भरकर लाने में ही निकल जाता है।
सौ फीसदी वोटिंग की तैयारी
ग्रामीणों का कहना है गांव में इस बार भी मतदान से पहले नेता आए, बड़े बड़े वादे किए और चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधाएं मिल जाएं यही पर्याप्त है। खैर सुविधाएं मिलें या नहीं गांव की जनता हर बार पूरी तरह से मतदान करने की कोशिश करती है। इस बार भी गांव के लोग सौ फीसदी मतदान करने की तैयारी में हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।