भारत के आखिरी गांव में कैसे हो रही वोटिंग, जहां रात हो जाता है सवेरा...पाकिस्तान है पड़ोसी

राजस्थान चुनाव 2023 के लिए प्रदेश भर में मतदान चल रहे हैं। ऐसे में भारत के आखिरी गांव जो कि पाकिस्तान से बस 50 मीटर दूरी पर है, वहां भी वोटिंग हो रही है।

जयपुर। क्या आप को पता है भारत का आखिरी गांव कौन सा है। ये गांव राजस्थान में है। इसे इंडिया का आखिरी गांव इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके 50 मीटर बाद से ही पाकिस्तान की सीमा शुरू हो जाती है। हर रात यहां दिन हो जाता है। या ये कहें कि यहां रात नहीं होती तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। 

बीएसएफ के वॉच टावर से रात में भी यहां सवेरा
दरअसल यह राजस्थान के बाड़मेर जिले स्थित आखिरी गांव अकली और आसपास का क्षेत्र है। बाड़मेर के बाद पाकिस्तान की सरहद शुरू हो जाती है। यहां पर बीएसएफ के वॉच टावर होने के कारण हर शाम अंधेरा होने से पहले ही बड़ी-बड़ी लाइटें जलनी शुरू हो जाती हैं ताकि घुसपैठियों पर नजर रखी जा सके।

Latest Videos

भारत के आखिरी गांव मं 550 लोग
यहां करीब 550 लोग रहते हैं। इनमें अस्सी फीसदी वोटर हैं। गांव में बूथ भी बनाए गए हैं और इन पर सौ फीसदी वोट डालने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन यहां के वोटर्स परेशान हैं। पीने का मीठा पानी अभी साल 2019 में आया है। 1984 में जो सरकारी स्कूल सिर्फ आठवीं तक ही है। गांव में रोजगार के साधन नहीं हैं। पीने के पानी की तलाश में महिलाओं को भटकना पड़ता है। पूरा दिन दूरदराज से पानी भरकर लाने में ही निकल जाता है। 

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: कई पोलिंग बूथों पर हंगामा, कार्यकर्ताओं को वोट तक नहीं डालने दिया

सौ फीसदी वोटिंग की तैयारी
ग्रामीणों का कहना है गांव में इस बार भी मतदान से पहले नेता आए, बड़े बड़े वादे किए और चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधाएं मिल जाएं यही पर्याप्त है। खैर सुविधाएं मिलें या नहीं गांव की जनता हर बार पूरी तरह से मतदान करने की कोशिश करती है। इस बार भी गांव के लोग सौ फीसदी मतदान करने की तैयारी में हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल