राजस्थान की हॉट सीट पर BJP के ज्योति मिर्धा के भाई से मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों पर हमले का आरोप

राजस्थान की हॉट सीट नागौर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ज्योति मिर्धा के भाई तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट हो गई है। इस मारपीट का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थकों पर लगाया जा रहा है।

 

नागौर. लोकसभा चुनाव राजस्थान की हॉट सीट नागौर में चुनाव के दौरान शुक्रवार को भाजपा की ज्योति मिर्धा और कांग्रेस के हनुमान बेनीवाल के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। कहा जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा ज्योति मिर्धा के कजिन ब्रदर के साथ भी मारपीट की गई।

ज्योति मिर्धा के भाई पर हमला

Latest Videos

राजस्थान के नागौर जिले को सबसे हॉट सीट माना जा रहा था और इस हॉट सीट पर आखिर झगड़ा हो ही गया। नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के कजिन ब्रदर तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट की गई। वे अपने समर्थकों के साथ नागौर के कुचेरा इलाके में होते हुए गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। यह हमलावर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक बताएं जा रहे हैं। हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा दोनों कट्टर विरोधी हैं।

बेनीवाल कांग्रेस से लड़ रहे चुनाव

दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल इस बार कांग्रेस पार्टी के गठबंधन पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस आला कमान को यह शिकायत दी थी कि उनकी पार्टी के कुछ नेता जो उनके साथ हैं, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहे हैं और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : 21 किलोमीटर दौड़कर वोट देने पहुंचा IRS अफसर, साइकल चलाकर पहुंचा बेटा

शिकायत पर पार्टी से किया बाहर

ऐसे में पार्टी अला कमान ने कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी रहे तेजपाल मिर्धा समेत तीन लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। तेजपाल मिर्धा ... भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के कजन ब्रदर हैं । कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। उनके साथ आज नागौर में मारपीट की गई है।

यह भी पढ़ें: जीवनसाथी चुनकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे सरकार चुनने, देखें तस्वीरें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग