
भीलवाड़ा. हमेशा से एक कहावत चलती हुई आई है कि जीवन जीने के लिए यदि इंसान को दाल और रोटी मिल जाए तो उसे और चाहिए क्या। लेकिन क्या यही दाल रोटी कभी किसी की जान ले ले या किसी की जान संकट में डाल दे ऐसा कुछ सुना है।
दाल रोटी से बिगड़ी तबियत
कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां दाल रोटी खाने से एक परिवार के पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान एक महिला की मौत भी हो गई। पूरा मामला भीलवाड़ा के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का है।
सभी ने खाया खाना
यहां के मदन सिंह अपने परिवार के साथ खेत में बने मकान में रहते हैं। उनकी पत्नी पुष्पा ने सुबह घर में काली उड़द की दाल और रोटी बनाई। परिवार में दिलीप नंद भंवर शंभू ने और दोनों पति-पत्नी ने खाना खाया। करीब दो से ढाई घंटे बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लगी।
क्यों हुई मौत
इस मामले में अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि आखिर दाल रोटी खाने से मौत क्यों हुई है। फिलहाल जिन पांच लोगों ने दाल रोटी खाई थी, उसमें से चार लोग अस्पताल में भर्ती है। संभावना है कि दाल में कहीं कोई जहरीला जीव गिरने के कारण तो यह हादसा नहीं हुआ। हालांकि ये अभी जांच का विषय है। इसलिए कुछ भी कहना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : 21 किलोमीटर दौड़कर वोट देने पहुंचा IRS अफसर, साइकल चलाकर पहुंचा बेटा
महिला की मौत, चार गंभीर
घर के आसपास रहने वाले परिवार के बाकी सदस्य सभी को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान पुष्पा की मौत हो गई। वहीं चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। प्राथमिक तौर पर डॉक्टरों का मानना है कि सड़ा हुआ खाना खाने से तबीयत खराब हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जीवनसाथी चुनकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे सरकार चुनने, देखें तस्वीरें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।