नागौर में 100 करोड़ की लागत से बन रहे वीर तेजाजी के मंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, मौके में मचा हड़कंप, जाने मामला

Published : Mar 02, 2023, 07:09 PM IST
मंंदिर परिसर

सार

राजस्थान के नागौर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां करोड़ों की लागत से बन रहे वीर तेजाजी मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मंदिर के निर्माण के लिए नींव में चांदी की भारी भरकम सिल्ली निकली नकली। प्रबंधन को दी जानकारी।

नागौर (nagaur news). खबर राजस्थान के नागौर जिले से हैं । नागौर जिले में लोक देवता वीर तेजाजी के 100 करोड रुपए की लागत से बन रहे मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है । मंदिर बनाने से पहले नींव पूजा के दौरान रखी गई चांदी की भारी-भरकम ईट नकली मिली। मंदिर निर्माण के दौरान जब खुदाई की जा रही थी उस दौरान जेसीबी का एक हिस्सा ईट को टच हो गया, इस कारण वह हल्की सी चटक गई। जब उसकी जांच पड़ताल की तो पता चला ईट के अंदर शीशा भरा हुआ था और बाहर से चांदी का लेप किया गया था । इस मामले की जानकारी मंदिर बनवा रहे प्रबंधन ने दी है। यह ईंट हरियाणा के चौटाला परिवार ने लगवाई थी।

नींव में रखी चांदी की ईट निकली नकली

वीर तेजाजी जन्मस्थली मंदिर निर्माण संस्थान के पदाधिकारियों ने इसका खुलासा किया है। निर्माण कमेटी के पदाधिकारी सुखराम और भंवरलाल ने बताया कि पिछले साल करीब 25 फीट गहराई में चांदी की करीब 17 किलो वजनी ईंट रखी गई थी। यह ईंट नीव का पत्थर थी। उसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया। ऑर्किटेक्चर तय नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य कर रहा था, तभी जेसीबी की टक्कर लगने से ईट चकनाचूर हो गई।

चांदी की ईंट देने वाले परिवार को पता चला तो उन्होंने कही ये बात

यह चांदी की ईट हरियाणा के जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला परिवार की ओर से भेजी गई थी। जब चौटाला परिवार को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो इस ईट को बदलवा कर इसकी जगह दूसरी ईट जल्द ही भेज दी जाएगी। निर्माण कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि चौटाला परिवार ने मंदिर निर्माण में करीब 15 करोड़ रुपए की सहायता देने के लिए कहा है। करीब 5 से 6 करोड़ रुपए की सहायता दे दी गई है। चौटाला परिवार का कहना है कि जिससे यह ईट ली गई थी उससे बातचीत की जा रही है।

उधर निर्माण कमेटी का भी यही कहना है कि संभवत है जिसे चांदी की सिल्ली बनाने का ऑर्डर दिया गया था उसने यह गफलत की है। लेकिन इससे मंदिर के निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। इस बारे में जिसने भी सुना वह हैरान परेशान है, आखिर भगवान को चूना कैसे कोई जगह सकता है।

इसे भी पढ़े- पुलिस और सीबीआई बन अन्तरराज्यीय गिरोह के ठग करते थे ठगी, पर झारखंड में नहीं जमी धाक, पढ़े अलर्ट करने वाली खबर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल