जोधपुर में बवालः ऐसा क्या हुआ कि ABVP के नेता की तोड़ दी गाड़ी, कैंपस में खड़ी कई बाइक फूंक दी गई

राजस्थान के जोधपुर शहर स्थित एक यूनिवर्सिटी कैंपस से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बुधवार की देर शाम हुए विवाद में एबीवीपी के नेता की गाड़ी तोड़ी, कई मोटरसाइकिल फूंक दी गई। झगड़ा विश्वविद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने को लेकर होना बताया जा रहा

जोधपुर (jodhpur news). खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर जिले में स्थित जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार शाम को क्रिकेट खेलने के दौरान झगड़ा इतना बढ़ा कि वह झगड़ा भारी नुकसान तक आ पहुंचा। कैंपस में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, दो मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दी गई। बाद में कई थानों की पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची और कैंपस में कई कमरों में दबिश दी। वहां से बाहरी छात्रों को हिरासत में लिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच भगत की कोठी थाना पुलिस कर रही है।

पुरानी रंजिश के चलते हुआ कैंपस में झगड़ा

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि झगड़ा क्रिकेट खेलने की बात को को लेकर था, लेकिन यह इतना बढ़ गया कि तोड़फोड़ हो गई। उधर यूनिवर्सिटी कैंपस में यह झगड़ा एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र नेताओं के बीच होना बताया जा रहा है। दरअसल पिछले साल चुनाव के दौरान भी दोनों छात्र दलों में तगड़ी रंजिश और मारपीट हुई थी। उसी का बदला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कल शाम जहां क्रिकेट खेला जा रहा था वहां पर एबीवीपी के अशोक और एनएसयूआई के हनुमान मौके पर आ पहुंचे।

झगड़ा इतना बढ़ा की कैंपस में खड़ी गाड़ियों में हो गई तोड़फोड़

दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। विवाद बढ़ता देख एनएसयूआई के कुछ अन्य नेता वहां आ गए और दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। एबीवीपी के छात्र नेता अशोक तुरंत अपने कुछ साथियों के साथ भगत की कोठी थाने गया और वहां पुलिस को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रात को जब वह पुलिस टीम के साथ आ रहा था तो इस दौरान कैंपस में उसके और उसके साथियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई और आग लगा दी गई।

पुलिस ने बताया कि दो मोटरसाइकिल जलाई गई है और कुछ कारों के शीशे तोड़े गए हैं। फिलहाल पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है । उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों में छात्र संघ चुनाव के कारण भी पिछले साल झगड़ा हुआ था। अब आगे भी यह झगड़ा और बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़े- लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, जानिए क्यों प्रोफेसर के खिलाफ खोला मोर्चा?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?