लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, जानिए क्यों प्रोफेसर के खिलाफ खोला मोर्चा?

लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक बार फिर से जोरदार प्रदर्शन हुआ। यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत ने एक डिबेट में काशी विश्वनाथ मंदिर और साधु संतों को लेकर विवादित प्रतिक्रिया दी। इससे नाराज ABVP कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।

Share this Video

लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक बार फिर से जोरदार प्रदर्शन हुआ। यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत ने एक डिबेट में काशी विश्वनाथ मंदिर और साधु संतों को लेकर विवादित प्रतिक्रिया दी। इससे नाराज ABVP कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद स्टूडेंट्स परिसर में प्रदर्शन करते दिखे। उनकी मांग थी कि विश्वविद्यालय प्रशासन डॉ. रविकांत के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।

दरअसल मंगलवार सुबह से इस मामले को लेकर गहमागहमी देखी जा रही थी। इस बीच शिक्षक विभाग से चले गए। वहीं प्रॉक्टर ऑफिस में भी इसको लेकर घेराव और प्रदर्शन हुआ। इस दौरान जय श्रीराम, हर-हर महादेव नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स और प्रॉक्टर और पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि इस दौरान मौजूद कई शिक्षको ने भी प्रोफेसर के बयान को लेकर आपत्ति जताई।

इस बीच मामला बढ़ते देख प्रोफेसर ने कहां कि यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो वे माफी मांगते है पर गुस्साएं छात्र इन पर पहले भी कई दफे ऐसे ही विवादित बयान देने का आरोप लगाते हुए कठोर एक्शन लेने की मांग कर रहे है।

Related Video