
Trigger of a Broken Marriage: राजस्थान के नागौर जिले के गोटन थाना क्षेत्र के चांदावता गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सेना से रिटायर हुए 45 वर्षीय मनरूप खांगटा ने अपने साले पप्पूराम की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके तुरंत बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस को मौके से एक 6 मिनट लंबा वीडियो मिला है, जिसे खुद मनरूप ने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया था।
मनरूप खांगटा नागौर के ही खांगटा गांव का रहने वाला था और कुछ साल पहले ही सेना से रिटायर हुआ था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही थी, जबकि मनरूप उनसे रिश्ते सुधारने की कोशिशों में जुटा हुआ था। वीडियो में वह कहता है कि वह बच्चों के लिए सब कुछ भूलकर दोबारा घर बसाना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी के भाई पप्पूराम और भाभी लगातार उसे भड़काते थे और वह घर लौटने को तैयार नहीं थी।
वीडियो में मनरूप ने कहा—“मैंने सब कुछ किया, बच्चों के लिए भी झुका, लेकिन मेरी पत्नी को उसके भाई-भाभी भड़का रहे हैं। वे नहीं चाहते कि मेरा घर बसे। मैं टूट चुका हूं।” उसने यह भी बताया कि रिटायरमेंट से पहले वह पत्नी को हर महीने ₹15,000 भेजता था, लेकिन बाद में जब आमदनी रुकी, तो रिश्ते और खराब हो गए। कई बार समझाने पर भी पत्नी वापस नहीं लौटी।
गुरुवार की सुबह मनरूप अपनी पत्नी से मिलने के बहाने चांदावता गांव पहुंचा, लेकिन घर में ही बात बिगड़ गई। तैश में आकर उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और साले पप्पूराम के सिर में गोली मार दी। पप्पूराम की मौके पर ही मौत हो गई। फिर मनरूप ने खुद को भी गोली मार ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गोटन पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो, हथियार, मोबाइल जैसे सभी साक्ष्य इकट्ठा किए। 6 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मनरूप का दर्द, निराशा और टूटे हुए रिश्तों की कहानी झलकती है। पुलिस ने वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।
सेना में सेवाएं देने वाला एक व्यक्ति, जिसने देश के लिए खून-पसीना बहाया, वह अपने ही घर की लड़ाई हार गया। मनरूप की मौत ने साबित कर दिया कि मानसिक तनाव और पारिवारिक टूटन कभी-कभी सबसे मजबूत दिलों को भी तोड़ सकती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।