खूबसूरती पर मत जाइए, खतरनाक निकली ये लेडी इंस्पेक्टर, छुट्टियां लेकर किया ऐसा कांड कि हो गई सस्पेंड

राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कंवल को हरियाण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसआई पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगा है। आईजी इंटेलिजेंस एसआई को सस्पेंड कर दिया है। नैना चर्चित पहलवान भी हैं। सोशल मीडिया पर भी नैना की बड़ी फैन फॉलोविंग है

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 5, 2023 7:02 AM IST
16

जयपुर. मोबाइल स्क्रीन पर दिख रही इन तस्वीरों पर मत जाइए। खूबसूरती से भरपूर यह राजस्थान की महिला ऐसा ही है। जो दिल्ली के एक मशहूर गैंगस्टर से मिली हुई है। पुलिस ने इस महिला एसआई के फ्लैट से एक अवैध पिस्टल बरामद की है। दरअसल पुलिस महिला एसआई के फ्लैट पर आरोपी की लोकेशन मिलने के बाद पहुंची थी लेकिन आरोपी पहले से ही फरार हो गया।

26

दरअसल, आरएसी की पांचवी बटालियन में तैनात एसआई नैना हरियाणा की रहने वाली है। जो पेशे से एक खिलाड़ी है। जो स्पोर्ट्स कोटे से साल 2022 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुई। नैना कुश्ती की नेशनल खिलाड़ी है। जो हाल ही में एक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अपने गांव में रहकर ही तैयारी कर रही थी।

36

इसी बीच कल एक किडनैपिंग केस में शामिल गैंगस्टर सुमित नांदल की लोकेशन दिल्ली पुलिस को नैना के दिल्ली के फ्लैट पर मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पुलिस को गैंगस्टर तो नही मिला लेकिन नैना वहां मौजूद थी। जिसने पुलिस के पहुंचते ही एक पिस्टल अपनी खिड़की से नीचे फेंक दी। 

46

नैना को पिस्टल फेंकते हुए एक पुलिसकर्मी ने देख लिया, जिसके बाद पिस्टल जब्त कर दिल्ली पुलिस ने नैना को हिरासत में ले लिया। नैना के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियो की माने तो गैंगस्टर सुमित का नैना से रिलेशन था। उसने वहां फरारी भी काटी है। 

56

वही इस कांड के बाद अब एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगथिर ने एसआई नैना को निलंबित कर दिया है। जिस पर विभागीय जांच चल रही है। अब इस सस्पेंड काल के दौरान इसका मुख्यालय सीआईडी स्पेशल यूनिट में रहेगा। 

66

आपको बता दें कि एसआई नैना पिछले करीब 8 साल से कुश्ती की खिलाड़ी है। जिसने अब तक करीब 4 दर्जन से ज्यादा नेशनल और स्टेट लेवल के मेडल भी हासिल किए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos