धिक्कार ऐसे बेटों पर: जो बूढ़ी मां 4 कदम नहीं चल पाती उसे कई KM ले गए बेटे, वजह इतनी सी...

Published : Apr 04, 2024, 02:28 PM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 02:32 PM IST
neem ka thana news Sons harassed elderly mother for property

सार

संतान के लिए मां भगवान के बराबर होती हैं, लेकिन राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो ऐसी संतानों को धिक्कार करती है। जो 92 साल की मां चार कदम चल भी नहीं सकती उसे बेटे कई किलोमीटर दूर ले गए…क्योंकि वो मां की जमीन हड़पना चाहते हैं।

सीकर. जमीन जायदाद के लिए अपनी बुजुर्ग मां को भी परेशान करने में बेटों ने कोई हिचक नहीं की। अपनी 92 साल की मां को जमीन और अन्य मुद्दों के कारण बेटे कोर्ट में घसीट ले आए । चारों बेटों ने मिलकर मां की बुढ़ापे में ऐसी दुर्दशा की की सब लोग धिक्कार रहे हैं। घटना राजस्थान के नीमकाथाना जिले की है।

बूढ़ी मां कई बीमारियों से ग्रसित...चल भी नहीं सकती

दरअसल नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में रहने वाली जडाव देवी सही तरह से चलने फिरने में सक्षम नहीं है । बुढ़ापा होने के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित है । लेकिन उसके बावजूद भी बेटों ने अपनी मां को कोर्ट की शक्ल दिखा दी। जडाब देवी के चार बेटे हैं , उनमें से मां दूसरे नंबर के बेटे के साथ रह रही है। उसका नाम प्रभु दयाल है।

मां के मिलने पर बुलानी पड़ती है पुलिस

प्रभु दयाल का कहना है कि बाकी तीनों भाई मां से मिलने नहीं आते बल्कि वह संपत्ति संबंधी बातचीत करने आते हैं और संपत्ति के बारे में बात करके मां को परेशान करते हैं । जबकि पहले नंबर के बेटे बंजरलाल का कहना है कि वह हमारी भी मां है ।‌लेकिन दूसरे नंबर वाला भाई मां से हमें मिलने नहीं देता। जब भी मां से मिलने जाते हैं कुछ ना कुछ करके वह पुलिस बुला लेता है। इस कारण हमें वापस लौटना पड़ता है।

जमीन के टुकड़े के लिए बुजुर्ग मां की शामत...

उधर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आए दिन भाइयों में आपस में वाद विवाद होता है। घरेलू जमीन और खेती की जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहे हैं । लेकिन इन विवादों के चलते बुजुर्ग मां की शामत आई हुई है । जडाव देवी से चला भी नहीं जाता , जबकि बेटे उन्हें कोर्ट तक ले जाते हैं। ऐसे मामलों में कोर्ट को भी जल्द से जल्द फैसला देना चाहिए।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद