NEET एग्जाम फर्जीवाड़े में क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में दी दबिश, हिरासत में लिये कई मेडिकल स्टूडेंट

Published : Jun 28, 2024, 12:18 PM ISTUpdated : Jun 28, 2024, 12:55 PM IST
NEET exam fraud crime branch

सार

नीट एग्जाम फर्जीवाड़े में अब क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से कई मेडिकल स्टूडेंट को हिरासत में लिया है। जिसमें कई लड़के और लड़कियां शामिल है। जो कि डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देते हैं।

जयपुर. पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है नीट यूजी परीक्षा को लेकर। क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में इस मामले को लेकर जांच चल रही है और संदिग्धों की पकड़ हो रही है। इस मामले में अब राजस्थान के तार भी जुड गए हैं। राजस्थान के झालवाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के दस छात्रों को क्राइम ब्रांच की टीमों ने हिरासत में लिया है। इनमें कुछ लड़कियां भी शामिल बताई जा रही हैं। आरोप हैं कि लाखों रुपए लेकर ये छात्र डमी अभ्यर्थी बने हैं और उसके बाद अन्य की जगहों पर परीक्षाएं दी हैं।

झालावाड मेडिकल कॉलेज से पकड़े स्टूडेंट

झालावाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुभाष चंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली और मुबंई से आई क्राइम ब्रांच की टीमों ने रेड मारी है। करीब दस मेडिकल के छात्रों को अपने साथ ले गए हैं। उनके खिलाफ कुछ सबूत भी बताए गए हैं। ये छात्र राजस्थान के अलग अलग शहरों के हैं। बताया जा रहा है कि इन्होनें रुपए लेकर अन्य छात्रों की जगह परीक्षा दी है। ये किन शहरों में परीक्षा देने गए थे, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें : अपर बर्थ गिरने से हुई रेल यात्री की मौत, आप भी हो जाएं सावधान

10 लाख लेकर दी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा के मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने करीब दस से बारह लाख रूपए लेकर डमी बनकर ये परीक्षाएं दी हैं। ये भी सूचना है कि इनमें से करीब छह छात्रों को जमानत भी मिल गई है। बाकि के बारे में भी पूरी तरह से जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि इस तरह डमी बनकर परीक्षाएं देने वाले मेडिकोज की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल झालावाड़ मेडिकल कॉलेज इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहा है।

यह भी पढ़ें : 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, सबसे शॉकिंग बात तो आगे है...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी