NEET एग्जाम फर्जीवाड़े में क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में दी दबिश, हिरासत में लिये कई मेडिकल स्टूडेंट

नीट एग्जाम फर्जीवाड़े में अब क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से कई मेडिकल स्टूडेंट को हिरासत में लिया है। जिसमें कई लड़के और लड़कियां शामिल है। जो कि डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देते हैं।

जयपुर. पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है नीट यूजी परीक्षा को लेकर। क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में इस मामले को लेकर जांच चल रही है और संदिग्धों की पकड़ हो रही है। इस मामले में अब राजस्थान के तार भी जुड गए हैं। राजस्थान के झालवाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के दस छात्रों को क्राइम ब्रांच की टीमों ने हिरासत में लिया है। इनमें कुछ लड़कियां भी शामिल बताई जा रही हैं। आरोप हैं कि लाखों रुपए लेकर ये छात्र डमी अभ्यर्थी बने हैं और उसके बाद अन्य की जगहों पर परीक्षाएं दी हैं।

झालावाड मेडिकल कॉलेज से पकड़े स्टूडेंट

Latest Videos

झालावाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुभाष चंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली और मुबंई से आई क्राइम ब्रांच की टीमों ने रेड मारी है। करीब दस मेडिकल के छात्रों को अपने साथ ले गए हैं। उनके खिलाफ कुछ सबूत भी बताए गए हैं। ये छात्र राजस्थान के अलग अलग शहरों के हैं। बताया जा रहा है कि इन्होनें रुपए लेकर अन्य छात्रों की जगह परीक्षा दी है। ये किन शहरों में परीक्षा देने गए थे, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें : अपर बर्थ गिरने से हुई रेल यात्री की मौत, आप भी हो जाएं सावधान

10 लाख लेकर दी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा के मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने करीब दस से बारह लाख रूपए लेकर डमी बनकर ये परीक्षाएं दी हैं। ये भी सूचना है कि इनमें से करीब छह छात्रों को जमानत भी मिल गई है। बाकि के बारे में भी पूरी तरह से जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि इस तरह डमी बनकर परीक्षाएं देने वाले मेडिकोज की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल झालावाड़ मेडिकल कॉलेज इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहा है।

यह भी पढ़ें : 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, सबसे शॉकिंग बात तो आगे है...

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह