NEET एग्जाम फर्जीवाड़े में क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में दी दबिश, हिरासत में लिये कई मेडिकल स्टूडेंट

नीट एग्जाम फर्जीवाड़े में अब क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से कई मेडिकल स्टूडेंट को हिरासत में लिया है। जिसमें कई लड़के और लड़कियां शामिल है। जो कि डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देते हैं।

subodh kumar | Published : Jun 28, 2024 6:48 AM IST / Updated: Jun 28 2024, 12:55 PM IST

जयपुर. पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है नीट यूजी परीक्षा को लेकर। क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में इस मामले को लेकर जांच चल रही है और संदिग्धों की पकड़ हो रही है। इस मामले में अब राजस्थान के तार भी जुड गए हैं। राजस्थान के झालवाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के दस छात्रों को क्राइम ब्रांच की टीमों ने हिरासत में लिया है। इनमें कुछ लड़कियां भी शामिल बताई जा रही हैं। आरोप हैं कि लाखों रुपए लेकर ये छात्र डमी अभ्यर्थी बने हैं और उसके बाद अन्य की जगहों पर परीक्षाएं दी हैं।

झालावाड मेडिकल कॉलेज से पकड़े स्टूडेंट

झालावाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुभाष चंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली और मुबंई से आई क्राइम ब्रांच की टीमों ने रेड मारी है। करीब दस मेडिकल के छात्रों को अपने साथ ले गए हैं। उनके खिलाफ कुछ सबूत भी बताए गए हैं। ये छात्र राजस्थान के अलग अलग शहरों के हैं। बताया जा रहा है कि इन्होनें रुपए लेकर अन्य छात्रों की जगह परीक्षा दी है। ये किन शहरों में परीक्षा देने गए थे, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें : अपर बर्थ गिरने से हुई रेल यात्री की मौत, आप भी हो जाएं सावधान

10 लाख लेकर दी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा के मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने करीब दस से बारह लाख रूपए लेकर डमी बनकर ये परीक्षाएं दी हैं। ये भी सूचना है कि इनमें से करीब छह छात्रों को जमानत भी मिल गई है। बाकि के बारे में भी पूरी तरह से जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि इस तरह डमी बनकर परीक्षाएं देने वाले मेडिकोज की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल झालावाड़ मेडिकल कॉलेज इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहा है।

यह भी पढ़ें : 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, सबसे शॉकिंग बात तो आगे है...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
Pappu Yadav Lok Sabha Speech: Bihar के लिए गिनाए मुद्दे, PM Modi पर निशान|Rahul Gandhi
बालक बुद्धि, शोले की मौसी और परजीवी, कांग्रेस की 99 सीटों पर PM Modi ने सुनाए कई किस्से
Rahul Gandhi को OM Birla ने क्यों बहुत बुरी तरह डांटा, कहा- आपका तरीका बहुत गलत है
Hathras Stampede: कौन है नारायण साकार जिसके सत्संग में मची भगदड़, लाशें गिनना हुआ मुश्किल| Satsang