
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में रहने वाले पार्थ खंडेलवाल (Parth Khandelwal All India Rank-10) ने अपने सपनों को पूरा कर लिया है। दसवीं क्लास से ही कैरियर के पीछे लग जाने वाले पार्थ ने अपने परिवार ओर गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया है। नीट में दसवीं रैंक हासिल करने वाले पार्थ ने कोटा में रहकर पढाई की है और अब ड्रीम जॉब को लगभग पा लिया है। ऑल इंडिया में दसवीं रैंक पाने वाले पार्थ के 720 में से 715 नंबर हैं। उनकी बड़ी बहन भी नीट क्लीयर कर चुकी हैं और राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज एमएसएम अस्पताल से एमबीबीएस कर रही हैं।
नीट के टॉप-10 में जयपुर के पार्थ ने बनाई जगह
पार्थ ने बताया कि वे हर दिन दस से बारह घंटे की लगातार स्टडी करते रहे। जो भी टॉपिक परेशान करता पहले टीचर्स से मदद लेते और फिर मेंटोर के रूप में बड़ी बहन साथ होती, वह भी मदद करती। पार्थ तीन साल से एलीन कोचिंग के छात्र रहे हैं। उनका कहना है कि संगत सही होना जरूरी है। जैसा माहौल मिलता है वैसी ही पर्सनल्टी सैट होती है और पर्सनल्टी सबसे महत्वपूर्ण है।
नीट टॉपर पार्थ को 10वीं में 95 फीसदी और 12वीं में 90 फीसदी अंक मिले
पार्थ कहते हैं कि मेहनत और पढाई का कोई शॉर्टकट नहीं है। आपने पिछली परीक्षाओं में चाहे टॉप किया हो या फिर आप फ्लॉप रहे हों.....। आप आगे की परीक्षाओं में कैसा परफॉर्म करते हैं यह सबसे जरूरी है। पार्थ ने दसवीं में 95 फीसदी और बारहवीं में 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वे जयपुर की नामी स्कूल सेंट जेवियर के छात्र रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।