भीलवाड़ा में मामी की अस्थियां विसर्जित करने गया भांजा की नदी में डूबने से मौत हो गई। परिवार के देखते देखते ही युवक गहरे पानी में समा गया।
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में अपनी मामी की हस्तियों को बनास नदी में बहाने गया भांजा भी डूब गया। परिवार के लोगों के सामने वह गहरे पानी में गुम हो गया। 2 घंटे के बाद उसका शव तलाशा जा सका। अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है
बनास नदी पर अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा
जिले के पारोली थाना इलाके की है। करीब तीन हफ्ते पहले आगरिया गांव में रहने वाले देवकिशन जाट की पत्नी एजाज देवी की मौत हो गई थी। परिवार ने मृत्यु के बाद जो भी रीति रिवाज होते हैं, उन्हें पूरा किया और उसके बाद आज देवकिशन का भांजा शंकर एवं परिवार के अन्य लोग मामी की अस्थियों को बहाने के लिए बनास नदी पर आए।
पैर फिसने के दौरान गहरे पानी में समाया
पारोली थाना इलाके में गणेश मंदिर के पास बनास घाट पर जब वे लोग अस्थियों का विसर्जन कर रहे थे तो मामी की अस्थियां लेकर भांजा शंकर पानी में कुछ ज्यादा दूर तक चला गया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह परिवार के सामने ही गुम हो गया । उसने हाथ पैर मारते हुए पानी से ऊपर आने की बहुत कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में चला गया।
पढ़ें रक्षाबंधन से पहले छिन गईं तीन बहनों की खुशियां, तालाब में नहाने गया भाई गहरे पानी में समाया
परिवार के लोग भी बचा नहीं पाए
कुछ लोगों ने पानी में कूद कर शंकर को बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। करीब 2 घंटे के बाद शंकर का शव पानी की सतह पर आ गया तो परिवार के लोगों ने उसे बाहर निकाला। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग शंकर को गहरे पानी में जाने से सचेत कर रहे थे और वह रुक भी गया था। लेकिन अचानक शायद उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। शंकर के दो बेटे और एक बेटी है। घटना के समय परिवार के कई लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका।