मामी का अस्थि विसर्जन करने गया था भांजा, पांव फिसलने से गहरे पानी में समाया, 2 घंटे बाद मिला शव

भीलवाड़ा में मामी की अस्थियां विसर्जित करने गया भांजा की नदी में डूबने से मौत हो गई। परिवार के देखते देखते ही युवक गहरे पानी में समा गया। 

Yatish Srivastava | Published : Oct 10, 2023 2:39 PM IST

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में अपनी मामी की हस्तियों को बनास नदी में बहाने गया भांजा भी डूब गया।‌ परिवार के लोगों के सामने वह गहरे पानी में गुम हो गया। 2 घंटे के बाद उसका शव तलाशा जा सका। अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है

बनास नदी पर अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा
जिले के पारोली थाना इलाके की है। करीब तीन हफ्ते पहले आगरिया गांव में रहने वाले देवकिशन जाट की पत्नी एजाज देवी की मौत हो गई थी। परिवार ने मृत्यु के बाद जो भी रीति रिवाज होते हैं, उन्हें पूरा किया और उसके बाद आज देवकिशन का भांजा शंकर एवं परिवार के अन्य लोग मामी की अस्थियों को बहाने के लिए बनास नदी पर आए।

Latest Videos

पैर फिसने के दौरान गहरे पानी में समाया
पारोली थाना इलाके में गणेश मंदिर के पास बनास घाट पर जब वे लोग अस्थियों का विसर्जन कर रहे थे तो मामी की अस्थियां लेकर भांजा शंकर पानी में कुछ ज्यादा दूर तक चला गया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह परिवार के सामने ही गुम हो गया । उसने हाथ पैर मारते हुए पानी से ऊपर आने की बहुत कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में चला गया।

पढ़ें रक्षाबंधन से पहले छिन गईं तीन बहनों की खुशियां, तालाब में नहाने गया भाई गहरे पानी में समाया

परिवार के लोग भी बचा नहीं पाए
कुछ लोगों ने पानी में कूद कर शंकर को बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। करीब 2 घंटे के बाद शंकर का शव पानी की सतह पर आ गया तो परिवार के लोगों ने उसे बाहर निकाला। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग शंकर को गहरे पानी में जाने से सचेत कर रहे थे और वह रुक भी गया था। लेकिन अचानक शायद उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। शंकर के दो बेटे और एक बेटी है। घटना के समय परिवार के कई लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts