मोबाइल पर वीडियो देख नाबालिग चचेरे भाई ने पार की हैवानियत की हद, कुकर्म के हत्या कर ठिकाने लगाई लाश

Published : Oct 10, 2023, 07:54 PM IST
murder 1

सार

राजस्थान के पाली जिले से शॉकिंग न्यूज सामने आई है। मोबाइल पर वीडियो देखकर 15 साल चचेरे भाई ने 7 साल के भाई के साथ हैवानियत कर दी। इसके बाद आरोपी ने मासूम भाई की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया। 

पाली। राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर सामन आ रही है। जिले की सदर थाना पुलिस ने आज 15 साल की एक लड़के को हिरासत में लिया है। उस पर कुकर्म करने और फिर हत्या करने का आरोप है। हत्या भी अपने ही भाई की। घटना के बारे में लोग शॉक हो जा रही हैं। इस घटना ने पुलिस महकमे के साथ पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।

बकरियां चराने गया था चचेरे भाई संग
सदर थाना पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित गांव में बांडी नदी के नजदीक एक कुएं में 7 साल के एक बच्चे की चप्पल मिली थी। वह 4 अक्टूबर को दोपहर में घर से बकरियां लेकर चराने गया था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो उसकी चप्पल कुएं में मिली। इसपर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सर्च किया तो कुएं में से उसकी लाश बरामद हुई।

पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर, महिला शूटिंग खिलाड़ियों ने कोच पर लगाए रेप के आरोप, फ्लैट पर आने का बनाता था दबाव

कुकर्म के बाद बुरी तरह पीटा गया था
जांच में पता चला कि उसके साथ कुकर्म किया गया था और उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी थे।‌ कमर के निचले हिस्सों में भी बुरी तरह से चोट आई हुई थी। उसे वीभत्स तरीके से मारा गया था। पुलिस ने इस बारे में कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिला। पुलिस को शक हुआ तो 15 साल के चचेरे भाई पर उठा लिया। पुलिस को पता चला कि जिस दिन लड़के की हत्या की गई थी उसे दिन वह भी बकरियां चराने उसके साथ ही जंगल गया था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। 

कोर्ट ने भेजा बाल सुधार गृह
उसने बताया कि उसने मोबाइल पर एक वीडियो देखा था, जिसके बाद अपने छोटे भाई के साथ ही गंदी हरकत की। बाद में उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है। इस तरह की घटनाएं अब गांव में भी होने लगी है।‌ इस कारण पुलिस अफसर भी परेशान है। आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद