सार
राजस्थान में महिला शूटिंग की खिलाड़ियों ने कोच पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला खिलाड़ियों ने कोच के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
जयपुर। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां 5 महिला शूटिंग खिलाड़ियों ने कोच पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। राजस्थान राइफल एसोसिएशन (RRA) की महिला शूटर्स ने कोच के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। महिला खिलाड़ियों का का आरोप है कि कोच बार-बार उनपर अकेले में मिलने का दबाव बना रहा है। कभी अकेला पाता है तो छेड़खानी करता है।
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया रेप
महिला शूटर्स का ये भी आरोप है कि एक खिलाड़ी को कोच ने ओलिंपिक में खिलाने, नेशनल मेडल दिलवाने के साथ ही सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ रेप भी किया है। महिला शूटिंग के खिलाड़ियों ने आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला शूटर्स ने राजस्थान राइफल एसोसिएशन, नेशनल राइफल शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई है।
पढ़ें डूंगरपुर में युवती से छेड़खानी के बाद बवाल, दुकान और गाड़ी फूंकी, छावनी में बदला इलाका
नाबालिगों को भी नहीं बख्शा
यौन शोषण का आरोप लगाने वाली राजस्थान की 5 महिला शूटिंग खिलाड़ियों में नाबालिग शूटर्स भी शामिल हैं। शूटर्स एसोसिएशन के कोच शशिकांत शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह महिला शूटर्स को अकेले कमरे में आने का दबाव बनाता है। आते जाते भी अकेला पाकर छेड़खानी करता है। इसके साथ ही ओलंपिक में सेलेक्शन कराने, मेडल दिलाने और स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी दिलाने के नाम पर रेप किया।
फ्लैट पर बुलाकर किया शोषण
आरोप है कि कोच रूटीन की प्रैक्टिस के बाद आए दिन खिलाड़ियों को अपने फ्लैट पर बुलाता था। कई बार उसने खिलाड़ियों का यौन शोषण भी किया। कई साल से कोच मनमानी करता आ रहा है। आरोप है कि कई महिला शूटर्स जो खेल में करिअर बनाने का सपना लेकर आई थीं, उन्होंने स्पोर्ट्स ही छोड़ दिया और घर लौट गईं।