6 राज्य और 122 ठिकानों पर रेड: सुबह-सुबह 200 अफसरों की टीम का एक्शन...NIA का यह दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन

Published : May 17, 2023, 10:28 AM ISTUpdated : May 17, 2023, 01:01 PM IST
nia raids in 6 states

सार

एनआईए ने बुधवार सुबह-सुबह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी की कार्रवाई कर रही। इसके लिए 200 अफसर तैनात हैं। यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर और नशीले पदार्थ के स्मगलर्स के नेक्सस मामले से जुड़ा है।

(राजस्थान/ पंजाब-हरियाणा/ मध्य प्रदेश). राजस्थान समेत देश के सात राज्यों में आज सवेरे से हडकंप मचा हुआ है। 7 बड़े राज्यों में सुबह से एनआईए ने छापेमारी शुरू कर दी है। टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट तैयार है और इसी लिस्ट के हिसाब से टारगेट किया गया है। लोकल पुलिस से भी कुछ हैल्प ली गई है। बताया जा रहा है कि इस रेड में बड़ी मात्रा में हथियार, नशा और कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। राज्यों से लगातार मिल रहे इनपुट के आधार पर ये रेड की गई है। राजस्थान के अलावा यूपी, एमपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में एक्शन जारी है। बता दें कि NIA का पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने कार्रवाई की थी।

राजस्थान के 7 जिलों में छापे, ये पांच बदमाश और उनकी टीम टारगेट

राजस्थान में भी टॉप पांच गैंगस्टर और उनकी टीम को टारगेट किया गया है। इनमें लॉरेंस विश्नोई का नाम सबसे उपर है। लॉरेंस के अलावा रोहित गोदारा, रितिक बॉक्सर और विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन का नाम भी शामिल है। लॉरेंस और उसकी गैंग के नाम से राजस्थान में दो साल के दौरान चालीस से भी ज्यादा बड़े कारोबारियों से रंगदारी मांगी गई है। किसी से पचास लाख तो किसी से पांच करोड़ तक की रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने वालों पर फायरिंग कराई गई है। राजस्थान मंे जयपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और शेखावटी इलाके मंे रेड चल रही है। लोकल पुलिस के चुनिंदा अफसरों को ही इसकी जानकारी दी गई है।

राजस्थान के अलावा दिल्ली, यूपी, एमपी, पंजाब में 100 से ज्यादा जगहों पर रेड

बताया जा रहा है कि दिल्ली और पंजाब में सबसे बड़ी रेड कंडक्ट की गई है। दोनो स्टेट में करीब 65 से ज्यादा जगहों पर एनआईए के अफसर और स्टाफ छापे मार रहे हैं। इसके अलावा यूपी के लखीमपुरी, बरेली समेत कुछ ठिकानों पर छापे चल रहे हैं। राजस्थान और हरियाणा में कुल करीब बीस जगहों पर कार्रवाई जारी है। राजस्थान में तो चार महीने के दौरान यह तीसरी बार है कि जब एनआईए के अफसरों ने अचानक रेड की है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी