एक चिंगारी से बर्बाद हो गया बिजनेसमैन, करोड़ों की संपत्ति हो गई राख...बेबसी ऐसी की आखों के सामने सब खत्म

Published : May 17, 2023, 09:51 AM IST
fire accident in handicraft factory jodhpur

सार

राजस्थान के जोधपुर में एक कारोबारी की फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री ऐसी भयानक आग लगी कि करोड़ों का सामान सब जलकर राख हो गया। आग ऐसा भयानक रूप कि बुझाने के लिए दस लाख लीटर से ज्यादा पानी फेंका  दिया। कारोबारी का सब खत्म।

जोधपुर. हैंडीक्राफ्ट के लिए पहचान रखने वाले राजस्थान के जोधपुर जिले से बड़ी खबर है। कुछ घंटों में ही जोधपुर में करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। सब कुछ बर्बाद हो गया एक कारोबारी का। वह खड़ा खड़ा देखता रहा गया और उसकी आखों के सामने खून पसीने से बनाई गई फैक्ट्री स्वाहा हो गई। नजदीक ही कपड़ा फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। दमकल कर्मियों का भी कहना है कि कुछ नहीं बच सका है। नुकसान बड़ा है।

आग ऐसा भयानक रूप...बुझाने के लिए दस लाख लीटर से ज्यादा पानी फेंका

दरअसल जोधपुर जिले के बासनी थाना इलाके में औद्यौगिक क्षेत्र है। यहां पर कई फैक्ट्रियां हैं और हजारों की संख्या में लेबर काम करती है। देर रात करीब ग्यारह बजे के बाद गली नंबर ग्यारह में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीन दमकलों को बुलाया। लेकिन तेज हवा चलने के कारण कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और साथ ही नजदीक ही स्थित कपडा फैक्ट्री की ओर आग बढने लगी। तुरंत सात से आठ दमकलों को और बुलाया गया। सात घंटे में दमकलों ने करीब ढाई सौ से भी ज्यादा चक्कर काटे और दस लाख लीटर से भी ज्यादा पानी फैक्ट्री पर फेंका तब जाकर आग को आज सवेरे तक काबू किया जा सका।

फैक्ट्री में होते रहे कैमिकल धमाके...बाहर रोता रहा कारोबारी

देर रात फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचा । पुलिस को बताया गया कि करीब एक साल से फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा है, काम दूसरी जगह पर हो रहा है, लेकिन यहां पर करोड़ों रुपयों का तैयार माल रखा हुआ था। कई आर्टिकल तो लाखों रुपए कीमत के थे। अधिकतर माल को लगातार एक्सपोर्ट किया जा रहा था। लेकिन आग की इस घटना के बाद अब सब कुछ बर्बाद हो गया। नजदीक ही कपडा फैक्ट्री का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रखे हुए कैमिकल के ड्रम भी धमाकों के साथ फटते रहे। दस से बारह ड्रमों में कैमिकल भरा हुआ था। पुलिस ने सात घंटे के लिए आसपास के क्षेत्र की बिजली को भी बंद कर दिया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट