पति जेल में और टीचर पत्नी को प्रोफेसर से हो गया प्यार, तीसरे आशिक ने ली एंट्री और इश्क हुआ खौफनाक अंत

Published : May 17, 2023, 08:50 AM ISTUpdated : May 17, 2023, 09:09 AM IST
ajmer teacher murder case

सार

अजमेर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला टीचर और प्रोफेसर एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे। लेकिन महिला से कोई और भी प्यार करता था। जिसने महिला का मर्डर कर इस लव स्टोरी का खौफनाक अंत कर दिया।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक ने महिला टीचर की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जिससे वह एक तरफा प्रेम करता था। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। जिसका पुलिस लगातार पीछा कर रही है। लेकिन आरोपी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वही आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

टीचर महिला को प्रोफेसर से हो गया प्यार...लेकिन फिर मौत'

दरअसल मृतका अजमेर की ही रहने वाली कृति सोनी है। जिसकी हत्या विवेक सिंह ने की। पुलिस अफसरों की मानें तो महिला प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। जिसकी अप्रैल महीने में अनिल शर्मा नाम के प्रोफेसर से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों बातचीत करना शुरू कर दिए। लेकिन इसी बीच रामगंज का रहने वाला विवेक सिंह भी कृति से प्यार करने लगा। और उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। इस बात को लेकर कृति काफी ज्यादा परेशान थी। इस बारे में उसने प्रोफेसर अनिल को बताया।

मुलाकात की...रेस्टोरेंट में खाना खाया...फिर कर दी हत्या

अनिल ने विवेक को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद विवेक,अनिल और कृति तीनों एक रेस्टोरेंट में मिले। यहां से फिर तीनों निकल गए। कृति और विवेक तो मदार पुलिस चौकी के सामने रुक गए लेकिन प्रोफेसर अनिल आगे की तरफ चला गया। ऐसे में कुछ देर बाद ही विवेक ने कृति पर चाकू से हमला कर दिया। और वहां से फरार हो गया। हालांकि दूर खड़े अनिल ने सब कुछ देख कर सबसे पहले कृति को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पति दो साल से अजमेर जेल में काट रहा है सजा

आपको बता दें कि मृतक महिला कृति पहले से ही शादीशुदा है। जिसका पति वर्तमान में चेक बाउंस के मामले में 2 साल से अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं पुलिस महिला की हत्या करने वाले विवेक की तलाश में लगातार इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रखी है और पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश कर रही है लेकिन आरोपी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में