
जयपुर। जयपुर में ट्रेन की एक सीट के लिए कुछ लड़कों ने बुजुर्ग की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास की है। पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बुजुर्ग के दो बेटे और दो बेटियां हैं। घर में वह अकेला कमाने वाला था। पूरे घर की जिम्मेदारी उसी पर थी।
बस्सी से जगतपुर ट्रेन से करते थे अपडाउन
पुलिस ने बताया कि जयपुर के ही बस्सी इलाके में रहने वाले चंद्रेश मीणा जगतपुरा इलाके में बिजली विभाग के ठेके पर ड्राइवर थे। वह बस्सी से जगतपुरा अपने काम पर आए थे। हर रोज ट्रेन से ही अप डाउन करते थे । कल दोपहर में जब ट्रेन से काम पर आ रहे थे तो कुछ लोगों से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है यह लड़के भी बस्सी इलाके से ही जयपुर आ रहे थे।
पढ़ें राजस्थान में बर्बरता: 2 बहनों की दो सगे भाईयों से हुई शादी...विवाह के बाद पीट-पीटकर मार डाला
ट्रेन की सीट को लेकर विवाद होने पर पीटा
जयपुर में जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद चंद्रेश मीणा अपने काम पर जाने के लिए स्टेशन से बाहर निकल ही थे कि सात-आठ लड़के आए और और बीच सड़क लाठियां से हमला कर दिया। चंद्रेश को इतना पीटा की वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। खून से लथपथ हालत में चंद्रेश को सड़क पर ही छोड़कर बदमाश वहां से भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। कुछ लड़कों को हिरासत में लेने की सूचना है। आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है । हालांकि परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।