राजस्थान में 5 बच्चों के पिता को मिली ऐसी भयानक मौत, किसी ने सोचा नहीं होगा

राजस्थान के सीकर जिले में एक युवक को ऐसी भयानक मौत मिली कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। पांच बच्चों के पिता का सिर पलभर में गर्दन से अलग हो गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 26, 2023 5:21 AM IST

सीकर (राजस्थान). आए दिन हम देखते हैं कि अलग-अलग हादसे में लोगों की मौत होती है। किसी की सड़क हादसे में तो किसी की करंट लगने से। लेकिन राजस्थान में सीकर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर की मौत करंट लगने से या फिर सड़क हादसे में नहीं हुई बल्कि उस वक्त हुई जब वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए काम पर गया हुआ था।

पेड़ को काटने चढ़ा और खुद कट गया...

Latest Videos

दरअसल, चौमू पुरोहितान का रहने वाला मजदूर रतनलाल बाजिया खाटू कस्बे में वार्ड नंबर 11 में बनी बिजली ग्रिड के पास शौचालय निर्माण के कार्य में लगा हुआ था। शौचालय के निर्माण के लिए वहां लगे एक पेड़ को काटना था। ऐसे में मजदूर रतनलाल सुबह जल्दी ही वहां पहुंच गया और फिर पेड़ पर चढ़कर डाली काटना शुरु कर दिया लेकिन एक बार बीच में वह नीचे चाय पीने के लिए उतर गया क्योंकि लाइट चली गई।

सिर गर्दन से पूरी तरह अलग हो गया...

लेकिन जब वह दूसरी बार पेड़ पर चढ़ा तो वहां पहले तो काम करने लगा और इसी दौरान चालू कटर उसके हाथ से छूट गया जो अचानक उसकी गर्दन पर जा लगा ऐसे में उसका सिर गर्दन से पूरी तरह अलग हो गया और चारों तरफ केवल खून के छीटें ही दिखाई दिए। यहां तक कि जिस पेड़ की डालियां को काटने के लिए रतनलाल पेड़ पर चढ़ा था उस पर भी खून ही खून हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों को इस पूरी घटना का पता चला वह मौके पर पहुंचे और फिर मजदूर के शौक को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

अब 5 बच्चों को भर पेट रोटी मिलना भी मुश्किल

वहीं घटना के बाद गुस्सा एक परिजनों और आकर्षित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। वही आपको बता दे कि इस घटना में जान खोने वाले रतन लाल के पांच बेटे बेटी है। जिनमें में सबसे बड़ा बेटा भी अभी नाबालिग है। रतनलाल ही मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पालता था लेकिन अब परिवार के सामने दो वक्त की रोटी मिल पाना भी एक चुनौती हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?