राजस्थान के राजसमंद जिले से एक शिक्षक को कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने का मौका मिला है। वह कितनी धनराशि जीत पाएंगे यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन केबीसी में एंट्री मिलने से परिवार के लोगों में खुशी है।
राजसमंद। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ यह एक ऐसा क्विज शो है जिसने अब हजारों लोगों की किस्मत बदल दी है। महानायक अमिताभ बच्चन के इस शो में इस बार राजस्थान की धरती से अपनी किस्मत चमकाने के लिए एक शिक्षक पहुंचे हैं। हाल ही में वह इस शो में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं और उनका सिलेक्शन शो के टॉप 10 कंटेस्टेंट के लिए हुआ।
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक हैं गोविंद
हम बात कर रहे हैं राजसमंद के रहने वाले शिक्षक गोविंद की। राजसमंद के धोइंदा इलाके के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गोविंद टीचर हैं। इसके वह अतिरिक्त काव्य गोष्ठी मंच से भी जुड़े हुए हैं। काव्य गोष्ठी मंच के अध्यक्ष सतीश आचार्य ने बताया कि 4 करोड़ लोगों में से सेलेक्ट होकर गोविंद ने टॉप टेन में जगह बनाई है।
पढ़ें. सबसे पहले इस TV शो के 1000 एपिसोड पूरे, यह एकता कपूर का सीरियल नहीं
दो बार ऑडिशन राउंड तक पहुंच चुकी हैं पत्नी
केबीसी में हिस्सा लेने वाले गोविंद ने एमए किया हुआ है। पूरा परिवार साथ में ही रहता है। उनके परिवार में कुल 58 सदस्य हैं। उनकी पत्नी सीमा गृहिणी हैं जो खुद भी दो बार कौन बनेगा करोड़पति में ऑडिशन राउंड तक पहुंच चुकी हैं।
पति के केबीसी में आने पर खुश हैं पत्नी
इस सफलता के बारे में गोविंदा की पत्नी सीमा का कहना है कि काफी मेहनत करने के बावजूद वह कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा नहीं ले पाईं लेकिन अब खुशी हो रही है कि करोड़ों लोगों में से उनके पति ने टॉप 10 में जगह बनाई है। हॉट सीट पर आना या न आना अलग बात है लेकिन उसे गर्व है कि पति फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए भी सेलेक्ट हुए हैं।
पहले भी प्रदेश के कई लोग पहुंच चुके केबीसी में
यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान का कोई शख्स कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा हो। इसके पहले राजस्थान के करीब आधा दर्जन लोग केबीसी में हिस्सा ले चुके हैं। हालांकि कोई भी ज्यादा राशि नहीं जीत पाया।