खौफनाक था रात वाली लव स्टोरी का दृश्य: स्कूटर लेकर लड़के से मिलने पहुंची थी लड़की

Published : Dec 19, 2024, 01:59 PM IST
painful end of a love story

सार

जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एक युवक और युवती के शव मिले। पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में असफलता के बाद दोनों ने आत्महत्या की होगी। युवती का स्कूटर भी मौके पर मिला।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज तड़के रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरियों से पुलिस ने एक युवक और युवती का शव बरामद किया है। पुलिस का मानना है कि लव अफेयर में फेल होने के बाद संभवतः दोनों ने सुसाइड किया है। मौके से पुलिस को एक स्कूटर भी मिला है जो युवती का बताया जा रहा है। महामंदिर थाना पुलिस केस की जांच पड़ताल कर रही है।

ट्रेन की पटरियों पर हुआ प्यार का अंत

दरअसल आज तड़के जब एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही थी तो लोको पायलेट को एक युवक और युवती के शव पटरियों पर दिखाई दिए। माना जा रहा है कि देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। उसके बाद आज तड़के जब कुछ उजाला हुआ तो एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने दोनों शव देखे और गाड़ी रोकी। उसके बाद आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे और बाद में लोकल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।

इसलिए दोनों ने कर लिया सुसाइड

पुलिस ने बताया कि मौके से एक लाल रंग का ईवी स्कूटर भी मिला है। माना जा रहा है कि यह युवती का हो सकता है। दोनों की उम्र करीब बीस से पच्चीस साल के बीच बताई जा रही है। शहर के पुलिस थानों में गुमशुदगी सर्च की जा रही है। उनके पास पहचान संबधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस का मानना है कि लव अफेयर फेल होने के कारण दोनों ने सुसाइड किया है। सुसाइड के अन्य कारणों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी