एक परिवार के पीछे पड़ी मौत: एक बेटी का किया अंतिम संस्कार, सिर्फ 10 दिन में 2 और बेटियों ने तोड़ा दम

राजस्थान के डूंगरपुर से दिवाली से पहले एक परिवार में ऐसी घटना घटी है कि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सिर्फ दस दिन में एक-एक कर तीन बेटियों की मौत हो गई। वजह परिवार की लापरवाही….

डूंगरपुर. खबर राजस्थान के डूंगरपुर जिले से है। जहां सिर्फ दस से बारह दिन में एक एक कर तीन बहनों की मौत हो गई। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। एक बेटी का अंतिम संस्कार किया, दो दिन बाद दूसरी चल बसी। उसकी अंतिम क्रिया कर ही रहा था परिवार की तीसरी बेटी भी साथ छोड गई। उनकी उम्र आठ साल से लेकर दो साल के बीच है। हालात ये हो गए हैं कि परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है।

तीन बेटियां थीं और तीनों की हो गई मौत

Latest Videos

डूंगरपुर जिले के गलियाकोट उपखंड क्षेत्र के रामसौर ग्राम पंचायत में स्थित सेमलिया फला गांव का यह मामला है। यह आदिवासी और भील समाज से ताल्लुक रखने वाले लोग रहते हैं। यह हादसा सोमा ताबियाड के परिवार में हुआ है। सोमा की तीन बेटियों की मौत हो गई है। चौबीस अक्टूबर से छह नवम्बर के बीच तीन बेटियों ने दम तोड़ दिया है।

एक-एक करके तीनों की टूटती गईं सांसे

सबसे बड़ी बेटी विमला की मौत 24 तारीख को हुई थी। बुखार था लेकिन परिवार उसका इलाज झाड फूंक के जरिए ही करा रहा था। इस बीच उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के चार दिन बाद छह साल की गुड़िया की तबियत और ज्यादा खराब हो गई। अस्पताल लेकर परिवार पहुंचा लेकिन जब तक देरी हो चुकी थी और गुड़ियां ने दम तोड़ दिया। अब दो नवम्बर से दो साल की बेटी पिंकी की तबियत खराब हुई, उसे भी सही समय पर इलाज नहीं मिल सका और छह नवम्बर को उसने भी दम तोउ़ दिया। इसकी सूचना अब प्रशासन के पास पहुंची है। पता चला है कि तीना बेटियों की मौत बुखार बिगड़ जाने से होना सामने आया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?