
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो चुकी है। आज चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते वक्त अपना शपथ पत्र भी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश कर रहे हैं। जिसमें उनकी संपत्ति सहित कई अन्य बातों का ब्यौरा है। इसी शपथ पत्र के आधार पर राजस्थान में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जहां एक गरीब युवा नेता विधायक बनने के बाद करोड़पति बन गया।
डेढ़ लाख से बना ली डेढ़ करोड़ की संपत्ति
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के विधायक राजकुमार रोत की। जिन्होंने साल 2018 में जब भारतीय ट्राइबल पार्टी से चुनाव लड़ा था तो उनके पास संपत्ति केवल 1.20 लाख रुपए की थी। लेकिन इस बार जब उन्होंने अपना नामांकन भारतीय आदिवासी पार्टी के सिंबल पर भरा है तो उनकी संपत्ति करीब 1.17 करोड़ रुपए बताई गई है। जिसमें उनके पास 69.16 लाख रुपए की संपत्ति है और पत्नी के पास करीब 48 लाख की। आंकड़ों की माने तो राजकुमार की संपत्ति में विधायक 5 साल में 96% का इजाफा हो चुका है। हालांकि यह बात अलग है कि उस वक्त राजकुमार और अविवाहित थे। आपको बता दे कि राजकुमार का विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा है।
चुनाव आयोग ले सकता है एक्शन
आपको बता दें कि चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को नामांकन के समय अपनी संपत्ति सहित सभी तमाम जानकारियां देना जरूरी होती है। यदि इनमें कोई गड़बड़ी होती है तो फिर निर्वाचन विभाग प्रत्याशी पर चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाने जैसी कार्रवाई या फिर अल्पकाल या दीर्घकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ने का नोटिस जारी कर सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।