कौन है ये Instagram पर पाकिस्तानी युवक के प्रेम में पड़ी ग़ज़ल, जो बवाल मचाने की फिराक में थी?

सीमा हैदर-सचिन और अंजू थॉमस और नसरुल्लाह की Love Story के बीच जयपुर एयरपोर्ट से एक प्रेमिका को अरेस्ट किया गया है, जो अपने पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने बगैर वीजा के पाकिस्तान के लिए निकली थी।

जयपुर. सीमा हैदर-सचिन और अंजू थॉमस और नसरुल्लाह की Love Story के बीच जयपुर एयरपोर्ट से एक और प्रेमिका को अरेस्ट किया गया है, जो अपने पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने बगैर वीजा के पाकिस्तान के लिए निकली थी। हालांकि वो खुद के पाकिस्तानी होने का दावा कर रही है, इसलिए मामला संदिग्ध हो गया है। फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस उससे पूछताछ कर रही है।

जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ी गई संदिग्ध महिला, पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने जा रही थी
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक नाबालिग लड़की को पकड़ा गया है, जो खुद के पाकिस्तानी होने का दावा कर रही है। उसका कहना है कि वो भारत में पिछले तीन साल से थी। अब पाकिस्तान जाना चाहती है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की विस्तारा एयरलायंस के काउंटर पर पाकिस्तान जाने के लिए पूछताछ कर रही थी। मामला संदिग्ध जानकार एयरलायंस के कर्मचारियों ने सीआईएसएफ (CISF ) को जानकारी दी। लड़की को सीआईएसएफ ने हिरासत में लेकर राजस्थान पुलिस को  सौंप दिया गया है। अब लड़की से आईबी, राजस्थान इंटेलीजेंस, बार्डर इंटेलीजेंस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। लड़की के साथ दो और भी लोग थे।

पाकिस्तानी लव स्टोरी, कौन है  प्रेमिका गजल या शीला यादव?
ACP मालवीय नगर चिंरजीलाल ने महिला से करीब 2 घंटे पूछताछ की। इसमें पता चला कि लड़की का असली नाम ग़ज़ल नहीं, बल्कि शीला यादव है। वह Instagram के जरिये सालभर पहले पाकिस्तान के लाहौर निवासी युवक से संपर्क में आई थी। वो कह रही है कि उसी से मिलने पाकिस्तान जा रही थी। हालांकि वो खुद को पाकिस्तानी बता रही है और भारत में चोरी-छुपे तीन सालों से बुआ के पास रह रही थी। बुआ का घर श्रीमाधोपुर में है। महिला सीकर से जयपुर बस में बैठकर आई थी। कहा जा रहा है कि बुआ भांजी को तीन साल पहले पाकिस्तान से अपने साथ लेकर आई थी। लेकिन अब दोनों में अनबन है। हालांकि सच क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें
बेंगलुरु: बिना टिकट के सरकारी बस में चढ़ी महिला, कंडक्टर ने ID कार्ड मांगा तो दी गालियां, देखें वीडियो
कौन है 27 साल की ये 'झांसी की गोल्डी' जिसने भगवान शिव को मान लिया अपना पति परमेश्वर?

02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video01:37100 ड्रोन-100 व्यंजन...बिजनेसमैन ने पत्नी के 50वें जन्मदिन पर दी ग्रैंड पार्टी