एक पल की गलती और टूट गया राजस्थान डांस ग्रुप, मौत भी हुई...कई अभी तक तड़प रहे

Published : Feb 27, 2024, 02:19 PM IST
Pali News

सार

राजस्थान के पाली जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां आगे चल रहे ट्रक में एक कार घुस गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अदर दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पाली. राजस्थान के पाली जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां आगे चल रहे ट्रक में एक कार घुस गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अदर दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका अब अस्पताल में इलाज जारी है। सभी लोग डांस ग्रुप के मेंबर हैं जो शादियों के इवेंट्स में डांस का काम करते हैं।

पाली के रणकपुर रोड पर हुआ भयानक हादसा

यह हादसा पाली के रणकपुर रोड पर पणिहारी होटल के पास हुआ। जहां जयपुर के डायनेमिक डांस ग्रुप की कार ओवरब्रिज से उतरते वक्त आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने काट सवाल लोगों की मदद की और उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

जयपुर के कई कलकार हुए घायल

दरअसल ग्रुप 2 दिन पहले ही रणकपुर के होटल लालबाग में आ चुका था। कार्यक्रम होने के बाद वह वापस लौट रहे थे इसी दौरान सब थकावट में थे। अचानक यह हादसा हुआ जिसके चलते कोई भी खुद को संभाल नहीं पाया और ज्यादातर लोग घायल हो गए। इस हादसे में जयपुर निवासी मोनिका पुष्कर पूजा दिनेश शीतल कविता और रॉकी सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जबकि गाड़ी चालक मोतीलाल की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। किसी की हालत गंभीर नहीं है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी