एक पल की गलती और टूट गया राजस्थान डांस ग्रुप, मौत भी हुई...कई अभी तक तड़प रहे

राजस्थान के पाली जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां आगे चल रहे ट्रक में एक कार घुस गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अदर दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 27, 2024 8:49 AM IST

पाली. राजस्थान के पाली जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां आगे चल रहे ट्रक में एक कार घुस गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अदर दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका अब अस्पताल में इलाज जारी है। सभी लोग डांस ग्रुप के मेंबर हैं जो शादियों के इवेंट्स में डांस का काम करते हैं।

पाली के रणकपुर रोड पर हुआ भयानक हादसा

यह हादसा पाली के रणकपुर रोड पर पणिहारी होटल के पास हुआ। जहां जयपुर के डायनेमिक डांस ग्रुप की कार ओवरब्रिज से उतरते वक्त आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने काट सवाल लोगों की मदद की और उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

जयपुर के कई कलकार हुए घायल

दरअसल ग्रुप 2 दिन पहले ही रणकपुर के होटल लालबाग में आ चुका था। कार्यक्रम होने के बाद वह वापस लौट रहे थे इसी दौरान सब थकावट में थे। अचानक यह हादसा हुआ जिसके चलते कोई भी खुद को संभाल नहीं पाया और ज्यादातर लोग घायल हो गए। इस हादसे में जयपुर निवासी मोनिका पुष्कर पूजा दिनेश शीतल कविता और रॉकी सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जबकि गाड़ी चालक मोतीलाल की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। किसी की हालत गंभीर नहीं है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब