राजस्थान में दुल्हन के चक्कर में दूल्हे के लगे करंट के झटके, बोला-अच्छा होता कुंवारा रहता...

Published : Nov 05, 2023, 11:53 AM IST
Pali News

सार

राजस्थान में लुटेरी दुल्हनें का गिरोह सक्रिय है, आए दिन शादी के नाम पर वह कैश और गहने लेकर भाग जाती हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग इस गैंग के चक्कर में पड़ जाते हं। अब मामला पाली जिले से है, जहां दुल्हन भागी और मारपीट भी हुई।

पाली. राजस्थान के पाली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद एक दुल्हन फरार हो गई। जब दूल्हे ने दलाल से रुपए वापस मांगे तो उसने बदमाशों को भेजकर युवक को पिटवाया। केवल इतना ही नहीं उसे दूल्हे की करंट के झटके भी लगवाए। अब दूल्हे का अस्पताल में इलाज जारी है।

शादी के बाद दुल्हन ने दिया तगड़ा झटका

पुलिस के मुताबिक पपाराम कुमावत की शादी दलाल के जरिए जून 2023 में हुई थी। शादी के बदले 5 लाख रुपए पपाराम ने दिए। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पीहर जाने की बात कहकर दुल्हन घर से चली गई। और वापस नहीं लौटी। जब युवक ने दलाल को कहा तो पहले तो वह बहाने करता रहा कि दुल्हन आजाएगी लेकिन दुल्हन नहीं आई।

दुल्हन भी भागी और मारपीट भी हुई...

अंत में जब युवक ने पैसे लौटाने के लिए कहा तो दलाल ने रात को पपाराम के खेत में करीब आधा दर्जन बदमाश भेजें। इसके बाद बदमाशों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और फिर पास ही लगी बिजली की लाइन से युवक पपाराम को झटके भी दिए और उसे घायल हालत में खेत में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद जब परिजनों ने उसे देखा तो हॉस्पिटल लेकर आए।

दुल्हन के नाम पर ठगी

आपको बता दें कि राजस्थान में यह पहले कोई मामला नहीं है जब दुल्हन के नाम पर ठगी की गई हो। राजस्थान में कई जिलों में ऐसे गिरोह एक्टिव है जो शादी के नाम पर ठगी करते है। जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल