अक्सर आपने सुना है कि बुलेट मोटरसाइकिल अपने शाही सफर और शाही लुक के लिए जानी जाती है। जिस पर कोई भी सवार क्यों ना हो वह अच्छा ही लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि इसी बाइक की कहीं मंदिर बनाकर पूजा भी की जाए। क्योंकि ऐसा हकीकत में है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान की बुलेट बाइक वाले मंदिर यानी ओम बन्ना सा के मंदिर की।